राजनीति

सरयू राय का बयान – हेमन्त से चार गुणा अवैध उत्खनन रघुवर के शासनकाल में हुआ, घोटाले की गाड़ी इनोवा रघुवर के पास से मिली, फिर ED रघुवर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती?

जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट पर भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को धूल-धूसरित करनेवाले निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्विट के माध्यम से एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के काम-काज व रघुवर प्रेम पर अंगूली उठा दी है। सरयू राय ने प्रवर्तन निदेशालय से साफ पूछा है कि हेमन्त सोरेन से ज्यादा मतलब ठीक चार गुणा अवैध उत्खनन तो रघुवर दास के शासनकाल में हुआ तो फिर रघुवर दास से सवाल-जवाब क्यों नहीं हो रहा?

घोटाले की इनोवा गाड़ी रघुवर दास के पास से मिली, यह सबसे बड़ा प्रमाण भी हैं, फिर भी रघुवर दास से इतना प्रेम क्यों? यही नहीं सरयू राय ने तो यह भी कह दिया कि हेमन्त सोरेन पर कही इसलिए तो कार्रवाई नहीं हो रही कि प्रवर्तन निदेशालय को पता है कि इन सबकी जड़ें रघुवर दास सरकार में हैं। सरयू राय की टिव्ट इस प्रकार है …

प्रवर्तन निदेशालय बताए, क्या मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के राज में पत्थर का जितना अवैध उत्खनन साहेबगंज में हुआ। उससे चार गुणा अधिक रघुवर दास के मुख्यमंत्रित्व काल में नहीं हुआ? क्या हेमन्त राज में जिन आरोपों में पूजा सिंघल जेल में हैं, उन्हीं आरोपों में रघुवर जी ने उन्हें क्लीनचिट नहीं दी और घोटाले की इनोवा रघुवर दास के पास नहीं मिली?

क्या मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के खिलाफ ईडी इसलिए नहीं कार्रवाई कर रही है कि जिन घोटालों के सबूत हेमन्त सरकार में मिले हैं, उन सभी की जड़ें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकार में हैं? क्या प्रवर्तन निदेशालय जांच में मिले सबूतों को जांचकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय तक पहुंचा दिया है? इंतजार की पॉलिटिकल क्लीयरेंस आज नहीं तो कल मिलेगा ही?

2015-2022 में लौह अयस्क घोटाला पर हाथ डाले प्रवर्तन निदेशालय। राजनीतिक छत्रछाया में कई सौ करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मिल जायेगी। अवैधानिक कानूनी सलाह के चलते सरकारी खजाना को करोड़ों के नुकसान का पता चल जायेगा। सिलसिला आज भी जारी है। सारंडा वन में कई हजार करोड़ के लौह अयस्क की फेका-फेकी चल रही है।