सरयू राय का बयान – मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो चैट मामले में जमशेदपुर पुलिस, FIR दर्ज करे, लड़की के बारे में पूछे, दोनों मोबाइल जब्त करें
जब से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक महिला के साथ हो रही अश्लील वीडियो चैट सोशल साइट पर वायरल हुआ है। यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता चला जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के लिए यह मामला सिर-दर्द बनता जा रहा है। वहीं राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टियां इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री, कांग्रेस और सरकार के खिलाफ हमलावर होती जा रही है।
इधर जमशेदपुर पूर्व के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने इस मामले में आज दो ट्विट जारी किये है। जो झारखण्ड की राजनीति में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। सरयू राय ने अपने पहले ट्विट में लिखा है कि – ‘माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड का गत 17 अप्रैल को आधी रात में जिस महिला के साथ अश्लील प्रेमालाप करते हुए विडियो वायरल हुआ है। उसे सुरक्षा दे जमशेदपुर पुलिस। लड़की जमशेदपुर के एक फ़र्निचर हाउस में काम करती है। इसके मालिक बन्ना जी के साथ समाजवादी पार्टी में थे, फ़िलहाल भाजपा में हैं।’
सरयू राय का दूसरा ट्विट है – ‘स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड के अश्लील वीडियो चैट मामले में जमशेदपुर पुलिस स्वतः संज्ञान ले, FIR दर्ज करे, मंत्री को मुख्य अभियुक्त बनाए, उनसे लड़की के बारे में पूछे। मंत्री का वह मोबाइल जप्त करे। जिससे चैट हो रहा है और उस मोबाइल को भी बरामद करे जिस पर दूसरी ओर स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो रही है।’