अपनी बात

देखिये रांची से प्रकाशित ‘प्रभात खबर’ की बेशर्मी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ बिना हेलमेट के स्कूटी की सवारी करते हैं और वो उनका फोटो खींचकर ‘फोटो ऑफ द डे’ घोषित करते हुए तारीफ का पुल बांधता है!

देखिये रांची से प्रकाशित ‘प्रभात खबर’ की बेशर्मी और बेहायापन, एक ओर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री व रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ बिना हेलमेट के स्कूटी की सवारी करते व कराते हैं और उनका फोटो खींचकर प्रभात खबर इसे ‘फोटो ऑफ द डे’ घोषित करते हुए उनकी तारीफ का पुल बांधता है! मतलब भाजपा के लिए जीउंगा, भाजपा के लिए ही मरुंगा ये संकल्प अगर कोई अखबार ले लें तो बस वहीं होता हैं, जो आप और हम देख रहे हैं।

आम आदमी अगर इसी तरह बिना हेलमेट के रांची की सड़कों पर चले तो क्या होगा? सबके पहले ट्रैफिक पुलिस उसका बिना हेलमेट पहनने का एक चालान काट कर उसके हाथ में थमा देगी। अगर कोई पुलिसवाला बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए प्रभात खबर के फोटोग्राफर को दिख जायेगा तो वो उक्त पुलिसकर्मी का पीछे से वो भी उसका नंबर प्लेट के साथ फोटो खींचकर अखबार में छापते हुए उसका बाल का खाल निकाल लेगा।

लेकिन बात केन्द्रीय मंत्री या भाजपा की हो तो उसकी प्रशंसा छापते हुए, उक्त फोटो को ‘फोटो ऑफ द डे’ घोषित कर देगा। आप खुद देखिये। मैंने उक्त अखबार के फोटो को आपके लिए उपर में ही लगा दिया है। जरा देखिये- इस फोटो को फोटो ऑफ द डे घोषित करते हुए अखबार ने नीचे क्या लिखा है –

‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रांची में मेगा रोड शो किया। पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट रातू रोड तक करीब ढाई किलोमीटर के मेगा रोड शो में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पहले केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व्यवस्था का जायजा लेने सड़क पर निकले। उन्होंने स्कूटी पर सवार होकर पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया’।

अब फिर सवाल उठता है कि क्या रांची की ट्रैफिक पुलिस इसे सही ठहरायेगी और प्रभात खबर क्या वैसे पुलिसकर्मियों का जो अपनी ड्यूटी भी इसी प्रकार से निभाने के लिए निकलते हैं, क्या उन्हें भी इसी प्रकार सम्मान देते हुए समाचार को अपने अखबार में स्थान देगी? हालांकि कई सुधीजनों ने प्रभात खबर के इस गंदी हरकतों पर तीखी टीका टिप्पणी शुरु कर दी हैं। लेकिन वो कहते हैं न कि बेशर्मों को शर्म कहां?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *