अपनी बात

सेना जमीन घोटाले में आरोपित व ईडी के रडार पर चल रहे विष्णु अग्रवाल द्वारा निर्मित कोर्टयार्ड बाई मैरियट होटल के उद्घाटन में शामिल होकर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने स्वयं को किया कृतार्थ

रांची के सेना जमीन घोटाले में आरोपित व प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर चल रहे कारोबारी विष्णु अग्रवाल के प्रति भाजपाइयों का प्रेम जगजाहिर है। हाल ही में जब लोकसभा का चुनाव सिर पर था। उस वक्त भी भाजपाइयों ने रांची के होटल रेडिशन ब्लू में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उसकी मुलाकात करवाई थी। ज्ञातव्य है कि कारोबारी विष्णु अग्रवाल हाल में जेलयात्रा संपन्न कर फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

ऐसे भी विष्णु अग्रवाल सामान्य व्यक्ति नहीं हैं। कभी राजभवन झारखण्ड से भी इनका खूब नाता रहा था। रमेश वैश्य जब झारखण्ड के राज्यपाल थे, तब उस वक्त तो विष्णु अग्रवाल उनके साथ एक साथ बैठकर काजू-पिस्ता भी तोड़ा करते थे। उनके साथ समय भी कई बार गुजारा करते। इस दौरान राजभवन के अधिकारी भी उनकी सेवा में लगे रहते और जब भी विष्णु अग्रवाल की ओर से राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा जाता, राजभवन के अधिकारियों का समूह बड़े प्रेम व आदर के साथ उनका समय उपलब्ध करवा देता।

फिलहाल विष्णु अग्रवाल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार की चर्चा उनके होटल कोर्टयार्ड बाई मैरियट को लेकर है। बताया जा रहा है कि विष्णु अग्रवाल ने कल ही रांची में कोर्टयार्ड बाई मैरियट होटल का उद्घाटन किया। जिसमें उन्होंने भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया। जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता उनके होटल में जाकर परमानन्द को प्राप्त भी किये। स्वर्गिक आनन्द को अंतर्मन से महसूस किया तथा वहां जाकर कृतार्थ भी हुए।

इस होटल में जानेवाले भाजपा के नेताओं में लोकसभा व राज्यसभा से जुड़े भाजपा सांसद ही नहीं, बल्कि वे प्रदेश के नेता भी थे, जो अभी-अभी राजनीति में जन्म लेकर, स्वयं को प्रतिष्ठापित करने में लगे हैं। वहां जाकर इन नेताओं ने खूब सेल्फी ली। फोटो खिंचवाएं। बाद में बड़े गर्व के साथ इन सभी ने अपने-अपने सोशल साइटों पर इन फोटों को डालकर खुद को यह दिखाने की कोशिश की, कि वो कितना बड़ा आदमी है कि वो विष्णु अग्रवाल जैसे व्यक्तित्व के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हैं।

भाजपा के हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने अपने सोशल साइट फेसबुक पर बड़े ही गर्व से इस क्षण को प्रस्तुत किया तथा स्वयं को ऐसा कर गौरवान्वित महसुस किया है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि भाजपा के इन नेताओं के विचित्र चरित्र ने भाजपा को कहीं का नहीं छोड़ा हैं। इन्हीं चरित्रों के कारण झारखण्ड की आम जनता झामुमो के साथ गहरे संबंध बनाने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।

इन्हीं सभी कारणों से आप स्वयं देखें कि भाजपा की अपनी ही जनता के बीच क्या स्थिति हैं? इनकी हालत बद से बदतर होती जा रही हैं। लेकिन इनकी हरकतों पर विराम नहीं लग रहा है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि इन नेताओं ने कोर्टयार्ड बाई मैरियट होटल में खुब फोटो खिंचवाएं, तिलक लगवाएं और जमीन घोटाले के आरोपी के संग रहकर अपनी राजनीति की दुकान को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन इन नेताओं को ये नहीं पता कि उनके इन हरकतों ने भाजपा को कहां पर लाकर पटक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *