वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के एन त्रिपाठी ने अपने दो भवनों को कोरोना प्रभावितों के इलाज के लिए राज्य सरकार को सौंपा
एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य के कई निजी अस्पतालों ने इसे लूट का अवसर मानकर, जमकर कोरोना प्रभावितों के परिवारों से उनका आर्थिक दोहन शुरु कर दिया है, तो दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं, जो इस समय मानवता की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के एन त्रिपाठी। पलामू के रहनेवाले के एन त्रिपाठी राज्य में पूर्व में ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं श्रम नियोजन मंत्री भी रह चुके हैं।
उन्होंने आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि राज्य में कोविड 19 के प्रसार को बढ़ता देखकर उनका मन बहुत ही व्यथित है। उन्हें इस बात की भी जानकारी है कि कोविड के बढ़ते मरीजों के कारण राज्य के विभिन्न अस्पतालों में बेडों की भी कमी हो गई है।
के एन त्रिपाठी ने आगे लिखा है कि पलामू जिले में कोरोना से प्रभावित लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो, उन्हें बेड की किल्लत न हो, इसलिए वे पलामू जिले में स्थित अपने एक भवन गौरी शंकर मैरेज हॉल और लातेहार जिले में स्थित आराध्या रिसोर्ट को कोविड 19 के उपचार के लिए निःशुल्क राज्य सरकार को उपलब्ध करा रहे हैं, राज्य सरकार जल्द इसे उपयोग में लाना शुरु करें।
के एन त्रिपाठी ने इस पत्र की एक प्रति राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह एवं कांग्रेस पार्टी के शीर्षस्थ नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी को भी संप्रेषित कर दी है। विद्रोही24 को लगता है कि शायद राज्य में के एन त्रिपाठी संभवतः पहले नेता हैं, जिन्होंने अपने दो भवनों को कोरोना प्रभावितों के लिए सरकार को सौंपा हैं, इससे निश्चय ही कोरोना से प्रभावित लोगों को लाभ मिलेगा, प्रशासनिक अधिकारियों को इसका लाभ उठाना चाहिए।