पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता लोबिन हेम्ब्रम पार्टी से छः वर्षों के लिए निकाले गये
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण आज पार्टी के वरिष्ठ नेता लोबिन हेम्ब्रम को छः वर्षों के लिए निकाल दिया, तथा इसकी सूचना पत्र के माध्यम से पार्टी द्वारा मीडिया को जारी कर दी गई, साथ ही इसकी सूचना लोबिन हेम्ब्रम को भी दे दी गई।
पत्र में इस बात को लिखा गया है कि विभिन्न जनसंवाद माध्यमों तथा सोशल मीडिया से प्राप्त प्लेटफार्म से प्राप्त सूचना के आलोक में वर्तमान लोकसभा आम चुनाव 2024 में उनके द्वारा राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कर गठबंधन धर्म के विपरीत कार्य किया गया है। साथ ही उनके द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी वजह से उनको पार्टी के सभी पदों से मुक्त किया जाता है तथा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। निष्कासन पत्र की प्रतिलिपि गोड्डा जिलाध्यक्ष व जिला समिति को दे दी गई है। ज्ञातव्य है कि पिछले कई वर्षों से विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने पार्टी में ही रहकर पार्टी को हर जगहों पर नुकसान पहुंचाने का काम किया। उसके बावजूद उन्हें पार्टी में रखकर झामुमो ने उन्हें सम्मान देने का काम किया। लेकिन जब पानी हद से गुजर गई तो ये तो होना ही था।