सरायकेला-खरसावां पुलिस ने आदित्यपुर थाने के मुस्लिम बस्ती की रहनेवाली रहिमा खातून, नाजमुन निशां और साहिदा खातून को सात लाख रुपये मूल्य के ब्राउन सुगर के साथ किया गिरफ्तार
सरायकेला-खरसावां पुलिस ने आज छापेमारी अभियान चलाकर आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती मे छापेमारी कर ब्राउन सुगर की खरीद-बिक्री मे संलिप्त रहिमा खातुन उर्फ मोटकी, पति- सद्दाम हुसैन, पता- एच0रोड, मुस्लिम बस्ती, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला- खरसावां (02) नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन, पति- स्व0 एसान उर्फ एहसान अली, पता- एच0रोड, मुस्लिम बस्ती, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला- खरसावां (03) साहिदा खातुन उर्फ मुन्नू, पिता- मो0 शुरु, पति- मो0 रियाज उर्फ राजा, पता- एच0रोड, मुस्लिम बस्ती, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला- खरसावां को गिरफ्तार कर लिया।
सरायकेला-खरसावां पुलिस के अनुसार इनके पास से कुल- 35.44 ग्राम अवैध ब्राउन सुगर बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग- 7,00,000/- (सात लाख) रुपये आंकी गयी है। उपरोक्त गिरफ्तार महिला अभियुक्तो के द्वारा चोरी छिपे आदित्यपुर थाना अंतर्गत अवैध ब्राउन सुगर का व्यापार/खरीद-फरोख्त किया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि रहिमा खातुन उर्फ मोटकी के पास से 20.37 ग्राम ब्राउन सुगर और विभो कंपनी का एक मोबाइल, नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन निशा के पास से 6.36 ग्राम ब्राउन सुगर और साहिदा खातुन उर्फ मुन्नू से 40 पुड़िया यानी करीब 3.65 ग्राम ब्राउन सुगर, पाउच में रखे ब्राउन सुगर जिसका वजन 5.06 ग्राम बताया जा रहा है, बरामद हुआ है। रहिमा खातुन उर्फ मोटकी तथा नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा हैं, जिन अपराधों का आदित्यपुर थाने से संबंध रहा हैं। इन दोनों के खिलाफ कई अपराध आदित्यपुर थाने में दर्ज हैं।