अपराध

जेटीडीसी तथा बिजली विभाग के सरकारी राशि के गबन मामले में अब तक सात गिरफ्तार, 01,83,20,300/- रूपये नकद एवं 16,70,000/- रुपये के गहने बरामद

झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ईम्पलाइज मास्टर ट्रस्ट, अभियन्त्रण भवन, एच०ई०सी०, धुर्वा, रांची के वरीय प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के आवेदन पर दिनांक 04.10.2024 को 56,50,00,000/- रूपये का फर्जी अकान्ट के द्वारा निकासी कर धोखाधड़ी करने के संबंध में सी०आई०डी० थाना काण्ड सं0-44/24 दिनांक 19.10.2024 धारा-318 (4)/316(5)/ 338/336(3)/340(1)/340(2)/61(2)/111(4) बी०एन०एस० दर्ज की गई थी।

विदित हो कि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के द्वारा पूर्व में सी०आई०डी० में दर्ज जे०टी०डी०सी० तथा बिजली विभाग के सरकारी राशि के गबन से संबंधित विभिन्न काण्डों के अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक, आतंकवाद निरोधी दस्ता, झारखण्ड, रांची के अधीन गठित SIT को काण्डों के धोखाधड़ी के उद्‌भेदन की जिम्मेदारी दी गई है।

इस क्रम में सी०आई०डी० थाना काण्ड सं0-44/24 के अग्रतर अनुसंधान में पूर्व में गिरफ्तार सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, बिरसा चौक के ब्रांच मैनेजर लोलस लकड़ा की निशानदेही पर दिनांक-20.01.2025 को (1) रामलखन यादव पे०-स्व० गोपाल यादव, पता-नया बस्ती कडरू, नियर काठपुल, थाना-डोरण्डा, जिला-राँची के पास से 60,00,000/- (साठ लाख) रूपये नकद की बरामदगी की गई है एवं (2) SIT के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार लोकेश्वर शाह की निशानदेही पर 76,38,000/- (छिहत्तर लाख अड़तीस हजार) रूपये को विभिन्न बैंकों में फिज किया गया है तथा (3) श्रवण कुमार शर्मा, पिता-उमाशंकर शर्मा, ग्राम-बड़कागाँव, थाना-बसंतपुर, जिला-सिवान, बिहार को दिनांक-16.01.2025 को गिरफ्तार किया गया था एवं इसके द्वारा अपराध में प्रयुक्त मोबाईल तथा सिम को बरामद किया गया है, जिसका विश्लेषण किया जा रहा है।

इस पूरे प्रकरण में कुल-04 प्रतिवेदित काण्डों के अनुसंधान में SIT के द्वारा लगभग 47,96.38,000/- रूपये विभिन्न खातों में फिज किया गया है, अब तक 07 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 01,83,20,300 /- रूपये नकद की बरामदगी एवं 16,70,000/- रूपये के गहने बरामद किये गये हैं। अग्रतर अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *