शर्मनाकः कारपोरेट हॉस्पिटल, डॉक्टर के परिजनों को भी ठगने/लूटने से बाज नहीं आ रहे, रांची सदर अस्पताल के शान डॉ अजीत के परिजनों को भी बनाया निशाना
सचमुच बड़ी ही शर्मनाक घटना है। रांची के कारपोरेट हॉस्पिटल, डॉक्टर के परिजनों को भी ठगने/लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं। सदर अस्पताल के शान माने जानेवाले सर्जन डॉक्टर अजीत के पिताजी के इलाज के नाम पर 15 घंटे के आस-पास में ही पचास हजार रुपये से ऊपर का बिल बना दिया गया। बताया जा रहा है कि जब डॉक्टर अजीत ऑपरेशन में थे तो उनके पिताजी की तबीयत थोड़ी खराब हुई तो उनके परिजन नजदीक के अस्पताल रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हरिहर सिंह रोड में लेकर गए। जहां उनका इलाज डॉक्टर राजीव रंजन के अंदर शुरू हुआ।
जहां इमरजेंसी में बताया गया कि उनके पास CAPF कार्ड है, तो TPA वाले ने बोला कि आपका सरकारी (CGHS )दर पर यहां इलाज होगा। दो बोतल पानी चढ़ाने के बाद जब वे पूरे होश में आ गए तब तक डॉक्टर अजीत भी वहां पहुंच गए। उन्होंने बोला कि इनका मेदांता में इलाज कैशलेस हो जाएगा परंतु डॉक्टर के समझाने पर लोगों ने वहीं ICU में छोड़ दिया, अगले दिन जब सुबह में बिल के बारे में पूछा गया तो बोला गया कि दोपहर में बताया जाएगा, जब दोपहर में पूछा गया तो बताया गया कि आपका 47000/ बिल हो गया है और इसमें अभी और जुटेगा।
सुबह जब डॉक्टर अजीत पिताजी को देखने गए तो उनकी बीपी ठीक थी तो उन्होंने अनुरोध किया कि उनको छुट्टी दे दी जाए, जहां वे बिल देखकर सकते में आ गये। डा. अजीत रांची के जाने-माने सर्जन हैं। राज्य व देशस्तर पर कई अवार्ड भी जीत चुके हैं। कई जगहों पर वे व्याख्यान देने के लिए भी आमंत्रित किये जाते हैं। मानवीय मूल्य तो इनमें इतना भरा पड़ा है कि वे कई लोगों के मुफ्त में ही स्वयं ऑपरेशन कर देते हैं। लेकिन, जब उनके साथ ही ये खेल हुआ। तो लोग सकते में हैं। पूरे शहर में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। इस समाचार में जो फोटो देख रहे हैं, वो डा. अजीत का है, जिनके इलाज से कई लोगों के चेहरे पर खुशियां झलकती हुई देखी गई हैं।