धनबाद के कतरास में श्रीकृष्णा मातृ सदन ने मनाया अपना 20वां वर्षगांठ, सदन से जुड़े चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी के साथ-साथ मीडियाकर्मी भी हुए सम्मानित
गुरुवार को श्री कृष्णा मातृ सदन रानी बाजार, कतरास धनबाद का 20 वां वर्षगाँठ बड़े ही धूम धाम से श्री कृष्णा मातृ सदन के समारोह हॉल में मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ विश्वनाथ चौधरी थे। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि सबसे पहले मैं इसके संचालक डॉ शिवानी झा एवं उनके टीम को बधाई देता हूं और कामना करता हूँ कि यह हॉस्पिटल और भी आगे बढ़े। मुख्य अतिथि डा. विश्वनाथ चौधरी को सुप्रसिद्ध समाजसेवी विजय कुमार झा ने बुके भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मौके पर उपस्थित संचालिका डॉक्टर शिवानी झा ने कहा कि पूरा अस्पताल परिसर के सभी स्टाफ उनके परिवार है “कॉल फ़ॉर हेल्प” के जरिये सभी स्टाफ एक साथ सेवा के लिये तत्पर रहती है, मुख्य संचालिका डॉक्टर श्रीमती झा ने कहा सेवा करते-करते 20 वर्ष गुजर गये। पता ही नही चला।
डा. शिवानी झा ने कहा कि शुरुआती दौर में जब छोटे बच्चे थे तो यह कार्य बहुत मुश्किल लगता था। समय के साथ-साथ सब ठीक हो गया। महिला मरीजों को महिला डॉक्टर से मिलने के लिये धनबाद या बाहर जाकर ईलाज करवाना पड़ता था। लेकिन 20 साल से यह सुविधा कतरास के श्रीकृष्णा मातृ सदन में उपलब्ध होने से उन्हें अपनी बात खुलकर बताने का मौका मिलता है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा सेवा परमो धर्मः पर जोर देते हुए कहा कि 20 वर्षों के सफर में कई बार उतार चढ़ाव को देखते हुए श्रीकृष्णा मातृ सदन आज अपने स्थापना के 20 साल पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि न्याय की लड़ाई में प्रेस की भी अहम भूमिका होती है, इसलिए इस सफर में प्रेस के सभी साथी भी बराबर के हकदार हैं।
मौके पर पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा, डॉ. वी एन चौधरी, डॉ. नेहा प्रियदशनी, डॉ. धीरज चौधरी, अनुज कुमार सिन्हा उर्फ पलटू, शंकर चौहान, गौतम मंडल, बिनोद सिंह, अनंत श्रीकृष्णा, मनीषा मीनू, सात्विका झा एवं श्रीकृष्णा मातृ सदन के जयकांत प्रसाद सिंह, धीरज सिंह, मुन्ना झा, धीरेन रजवार, गीता देवी, सुनीता देवी, सुमन गोस्वामी, मीना कुमारी, बिरेन्द्र कुमार, गोबिंद हाड़ी एवं सभी कार्यरत कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यरत सभी कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।