अपनी बात

समाजसेवी विजय झा ने भाजपा ही नहीं, बल्कि उन सारे दलों के नेताओं के चेहरे पर से नकाब उतार दिया, जिन्होंने एयरपोर्ट निर्माण को लेकर धनबादवासियों को बरगलाया, ख्वाब दिखाया, मूर्ख बनाया

धनबाद के प्रख्यात समाजसेवी विजय झा ने भाजपा ही नहीं, बल्कि उन सारे दलों के नेताओं के चेहरे पर से नकाब उतार दिये, जिन्होंने धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर यहां के लोगों को बरगलाया, ख्वाब दिखाये। आज ही विजय झा के कतरास स्थित आवास पर भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय, एडी अनुभाग के अवर सचिव अमित कुमार झा का उनके नाम पत्र आया है, जिसने धनबाद के उन सारे नेताओं की पूंगी बजा दी, जिन्होंने हर बात पर धनबाद एयरपोर्ट को लेकर यहां की जनता की आंखों में धूल झोंका था।

पत्र में साफ लिखा है कि जीएफए नीति के अनुसार इस मंत्रालय को धनबाद, झारखण्ड में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण हेतु की प्रस्ताव नहीं मिला है। जब भी किसी हवाई अड्डा विकासकर्ता अथवा संबंद्ध राज्य सरकार से धनबाद, झारखण्ड में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा स्थापित करने के विषय में कोई प्रस्ताव प्राप्त होगा, तो उस पर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा नीति, 2008 के प्रावधानों के अनुसार विचार किया जायेगा।

अवर सचिव ने बहुत ही अच्छे ढंग से इस बात को भी क्लियर किया है कि भारत सरकार ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा (जीएफए) नीति 2008 तैयार की है, जिसमें देश में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना के लिए दिशानिर्देश, प्रक्रिया और शर्तें निर्धारित की गई है। जीएफए नीति के अनुसार हवाई अड्डा स्थापित करने की इच्छुक राज्य सरकार तथा हवाई अड्डा विकासकर्ता द्वारा एक उपयुक्त स्थल की पहचान करने के बाद हवाई अड्डे के निर्माण के लिए पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन कराना अपेक्षित है और तत्पश्चात उन्हें निर्धारित प्रारुप में (www.civilaviation.gov.in पर उपलब्ध) 2. चरणीय अनुमोदन प्रकिया यानी साइट क्लीयरेंस एवं तदुपरांत सैद्धांतिक अनुमोदन के लिए नागर विमानन मंत्रालय (एमओसीए) को एक प्रस्ताव भी भेजना होता है।

मतलब साफ है कि जितने भी नेता या विभिन्न दलों के लोग यहां आये या यहां रहते हैं। सभी ने जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की। हां, हवा में तीर जरुर चलाते रहे। लोगों को मूर्ख बनाते रहे। बरगलाते रहे। ख्वाब दिखाते रहे कि हम एयरपोर्ट निर्माण के लिए ये कर रहे हैं, वो कर रहे हैं, फलां नेता से मिले हैं। पीएम से बात हो चुकी है। लेकिन जमीनी स्तर पर किसी ने कुछ नहीं किया। हम बधाई देंगे, विजय झा को जिन्होंने इस पत्र के माध्यम से धनबाद के सारे उन नेताओं और उन दलों को नंगा कर दिया, जो अब तक एयरपोर्ट के निर्माण के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाने में ही ज्यादा दिमाग लगाया।