समाजसेवी विजय झा ने सजायाफ्ता ढुलू व ताजा-ताजा विधायक बने उसके भाई शत्रुघ्न की कारगुजारियों के खिलाफ उपायुक्त, एसएसपी, सीबीआई, सीएमडी-बीसीसीएल, सीवीसी, आईबी, एसीबी आदि को भेजी शिकायत
धनबाद के कतरास में रहनेवाले पूर्व बियाडा अध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी सह अधिवक्ता विजय कुमार झा ने धनबाद के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, सीएमडी-बीसीसीएल, केन्द्रीय जांच ब्यूरो, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, आईबी एवं एंटी करप्शन ब्यूरो को एक साथ शिकायत पत्र भेजा है। जिसमें धनबाद के सजायाफ्ता भाजपा सांसद ढुलू महतो और बाघमारा के वर्तमान विधायक व उसका भाई शत्रुघ्न महतो के कुकृत्यों की चर्चा है।
शिकायत पत्र में विजय कुमार झा ने लिखा है कि स्थानीय व्यवसायी कन्हाई चौहान द्वारा डीसी धनबाद को दी गई शिकायत इस पत्र के साथ संलग्न है, जिसमें कहा गया है कि स्थानीय विधायक और सांसद द्वारा उनसे प्रति टन कोयले के लिए 1600 रुपये रंगदारी मांगी जा रही हैं। ये कोयला माफिया कथित तौर पर स्थानीय व्यापारियों और व्यक्तियों से पैसे वसूल रहे हैं, कोयला वितरण और खनन प्रक्रिया पर अपना नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए धमकी और हिंसा का प्रयोग कर रहे हैं।
इससे व्यापारी समुदाय के लिए बहुत कठिनाई पैदा हो गई है, और स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। ये गतिविधियाँ न केवल अवैध हैं, बल्कि निर्दोष लोगों की सुरक्षा और भय मुक्त व्यापार के लिए भी एक बड़ा खतरा हैं। माफिया बिना किसी भय के रंगदारी वसूलने का काम कर रहे हैं, और ऐसा प्रतीत होता है कि उनका प्रभाव दिन-प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है। उत्पीड़न के निरंतर भय ने स्थानीय आबादी को असुरक्षित बना दिया है, और कई लोग प्रतिशोध के डर से इन अपराधों की रिपोर्ट करने से डरते हैं।
विजय कुमार झा ने पत्र में लिखा है कि वे आपके कार्यालय से अनुरोध करते हैं कि इन आपराधिक गतिविधियों की जांच करने के लिए त्वरित और गंभीर कार्रवाई करें, जिम्मेदार व्यक्तियों को जवाबदेह ठहराएँ और यह सुनिश्चित करें कि प्रभावित क्षेत्रों में कानून और व्यवस्था बहाल हो। इस स्थिति को और बढ़ने से रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप बहुत ज़रूरी है। वे आशा करेंगे कि आप सभी का इस ओर ध्यान जायेगा तथा धनबाद के संभ्रांत नागरिकों व व्यवसायियों को भयमुक्त वातावरण में सांस लेने का मौका मिलेगा।