खेलगांव में लगा एनसीसी का विशेष शिविर, बिहार व झारखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के कैडेट ले रहे भाग
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रांची के तत्वावधान में 19 झारखण्ड बटालियन रांची के द्वारा आयोजित प्री थल सेना शिविर -1 इंटर ग्रुप प्रतियोगिता शिविर में बिहार के चार ग्रुप मुख्यालय पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं झारखण्ड के दो ग्रुप मुख्यालय रांची व हजारीबाग के एनसीसी कैडटों का थल सेना शिविर 2023 नई दिल्ली चयन हेतु शिविर का आरंभ एक अगस्त को खेलगांव में हुआ।
दस दिनों तक चलनेवाला यह एनसीसी शिविर दस अगस्त को समाप्त होगा। शिविर में विभिन्न बिहार और झारखण्ड ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत आनेवाले बटालियनों के कैडेटों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इस शिविर में बिहार एवं झारखण्ड के सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग और जूनियर डिवीजन एवं जूनियर विंग के कैडेट थल सेना शिविर 2023 के चयन के लिए अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस शिविर में शूटिंग प्रतियोगिता, टेंट पिचिंग प्रतियोगिता, मेप रिडिंग, बाधा प्रशिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन अधिकारी मंडल के द्वारा कड़ी चयन प्रक्रिया से कैडेट को चयनित कर थल सेना शिविर 2023, नई दिल्ली के लिए भेजा जायेगा। खेलगांव में चल रहे एनसीसी के इस शिविर में शामिल बिहार व झारखण्ड के कैडेटों का उत्साह देखते बन रहा है। सेना के अधिकारी भी इन कैडटों के उत्साह को बढ़ाने में विशेष भूमिका निभा रहे हैं।