16 जून को योगदा सत्संग मठ में क्रिया योग व ध्यान को लेकर स्वामी ईश्वरानन्द गिरि का विशेष व्याख्यान
अगर आप सही मायनों में योग को जानना चाहते हैं, योग में आपकी दिलचस्पी हैं, अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का सही-सही लाभ उठाना चाहते हैं, 21 जून के दिन को आप यादगार बना लेना चाहते हैं, पूरे विश्व में भारत का नाम गर्व से उपर उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया ने एक बहुत बड़ा मौका दिया हैं, योग को जानने का, योग को समझने का।
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से योगदा सत्संग मठ रांची ने आगामी 16 जून को योगदा सत्संग मठ रांची में प्रातः 10 बजे से लेकर 12 बजे तक एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है। जिस कार्यक्रम में ध्यान क्यों और कैसे करें तथा क्रिया योग क्या है, इसकी विशेष जानकारी दी जायेगी। योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में योगदा सत्संग मठ के स्वामी ईश्वरानन्द गिरि ध्यान की प्रक्रिया से आप सभी का अवलोकन करायेंगे, साथ ही क्रिया योग की महत्ता व विशिष्टता पर चर्चा भी करेंगे।
अगर आप क्रिया योग के बारे में जानना चाहते हैं, योग के मूल स्वरुप को जानना चाहते हैं, ध्यान के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपके परिवार, मित्र और खासकर आपके लिए इससे सुन्दर मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि इस प्रकार के कार्यक्रम रांची जैसे शहर में बहुत कम ही आयोजित होते हैं, और एक खास मौके पर आयोजित होते हैं, जिसमें योग व ध्यान में पारंगत लोग अपने अनुभवों को साझा कर, आपके हृदय में योग के बीज का रोपण कर देते हैं, जो बाद में आपके जीवन को बदलने में काफी सहायक सिद्ध हो जाती है।
16 जून को योगदा सत्संग मठ में ध्यान की प्रविधियों और क्रिया योग के बारे में विशेष जानकारी देने के बाद, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित है, जिसमें आप ध्यान की प्रविधियों व क्रिया योग के अनसुलझे प्रश्नों का जवाब भी पायेंगे, साथ ही आपके मन में चल रहे उन सारी आध्यात्मिक प्रश्नों का जवाब यहां मिलेगा, जिसे आप जानना चाहते हैं। अब ये आपके उपर हैं कि रांची के योगदा सत्संग मठ में आयोजित इस कार्यक्रम का लाभ आप कैसे उठाते हैं?