राजनीति

सत्याग्रह आंदोलन समन्वय समिति के संयोजक कृष्णा अग्रवाल का बयान धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या कोयलांचल में ध्वस्त कानून व्यवस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण

हाल ही में धनबाद के गांधी सेवा सदन में पूरे कोयलांचल में ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर सत्याग्रह पर बैठे कृष्णा अग्रवाल ने आज कहा कि धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या धनबाद पुलिस के सभी दावों की पोल खोल दी। अमन सिंह की हत्या के साथ कई राज की बातों की भी हत्या हो गयी। उन्होंने कहा कि राज्य के गृह सचिव को चाहिये कि हर माह धनबाद के जेल का पारा मिलिट्री फ़ोर्स से औचक निरीक्षण कराएं।

आज की घटना एक बड़ी घटना है और यह घटना धनबाद में ध्वस्त कानून व्यवस्था एवं बेलगाम आपराधिक घटनाओं का प्रत्यक्ष प्रमाण है। धनबाद पुलिस पूरी तरह अपने पुलिसिंग में फेल है। जेल के अंदर बंद अपराधी जब सुरक्षित नही है तो जेल के बाहर आम लोग कैसे सुरक्षित रह सकते है यह एक चिंतनीय विषय है। यह घटना पूरे पुलिस तंत्र के लिए एक बड़ी चुनौती है। धनबाद के आम, खास या यूं कहें कि कोई भी सुरक्षित नही है।

इधर सत्याग्रह आंदोलन समन्वय समिति की बैठक बैंकमोड़ स्थित चैम्बर कार्यालय में सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता कृष्णा अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले दिनों सम्पन्न हुए सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम की समीक्षा की गई साथ ही आगे की रणनीति पर विचार किया गया।

आज की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कृष्णा अग्रवाल को सत्याग्रह आंदोलन समन्वय समिति का संयोजक मनोनीत किया। उपस्थित सभी लोगो ने उनके नेतृत्व में पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए अपना अपना सहयोग एवं समर्थन भविष्य में भी देते रहने की बात कही। कृष्णा अग्रवाल ने उपस्थित सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धनबाद की बर्तमान स्थिति में अपराध चरम पर है और कोई न बाहर सुरक्षित है और न ही कोई जेल के अंदर सुरक्षित है।

श्री अग्रवाल ने कहा जल्द ही झारखंड राज्य के गृह सचिव एवं अन्य आला अधिकारियों से समय निश्चित कर सत्याग्रह आंदोलन समन्वय समिति का एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल धनबाद में ध्वस्त कानून व्यवस्था बेलगाम आपराधिक घटनाओं एवं व्यवसायियों पर हो रहे हमले, रंगदारी वसूली इत्यादि मामलों से अवगत कराया जाएगा एवं धनबाद में जल्द से जल्द क़ानून का राज स्थापित करने एवं यहां के शांतिप्रिय जनता एवं व्यवसायियों की सुरक्षा की गारन्टी कराई जाएगी।

आज की बैठक में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डी एन सिंह, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष उदय सिंह, पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सिंह, फेडरेशन ऑफ चैम्बर ऑफ कॉमर्स धनबाद जिला के महासचिव अजय नारायण लाल, बैंकमोड चैंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, मोटर डीलर एसोसिएशन के सचिव प्रेम प्रकाश गंगेसरिया, भारतीय मजदूर संघ के मंत्री धर्मजीत चौधरी, मंडल समाज के केन्द्रीय सचिव गौतम मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।