कोरोना के खिलाफ मिली सफलता, भारत ने बनाई कोरोना की दवा, औषधि महानियंत्रक ने दी इमर्जेन्सी अप्रूवल
आज बहुत ही सुंदर खबर देखने व सुनने को मिली, जब रक्षा मंत्रालय ने यह बताया कि उसने कोविड के खिलाफ चल रही जंग में एक अच्छी सफलता हासिल की है, और उसकी बनाई गई दवा को भारत के औषधि महानियंत्रक ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मजूंरी दे दी है।
इस खबर से निश्चय ही, उन लोगों को बहुत ही राहत महसूस हुआ होगा, जो फिलहाल कोरोना से जंग लड़ रहे हैं तथा इसके खिलाफ चल रही देशव्यापी लड़ाई में निस्वार्थ भाव से लगे हैं, खुशी इस बात की भी है कि इस दवा के निर्माण में ज्यादा परेशानी उठानी नहीं पड़ेगी, क्योंकि रक्षा मंत्रालय का मानना है कि यह दवा का निर्माण आसानी से किया जा सकता है।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने ड्रग डीआक्सी डीग्लूकोज नामक दवा से कोरोना के इलाज के लिए इमर्जेंसी एप्रूवल दे दी। इस दवा को डीआरडीओ ने डा. रेड्डीज लेबोरेटरी की मदद से निर्माण किया है। बताया जा रहा है कि इस दवा से ऑक्सीजन लेवल में भी सुधार होता है और रिकवरी भी जल्दी हो रही है, क्योंकि जिन कोविड पेशेन्टों पर इस दवा का प्रयोग हुआ, उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ गई। यह दवा कोरोना पेशेन्टों में संक्रमण की रोकथाम तो करती ही है, रोगी को रिकवर भी जल्द करती है।
बताया जा रहा है कि डीजीसीआई ने इस दवा को पिछले साल मई-अक्टूबर के बीच दूसरे चक्र का क्लिनिकल ट्रायल प्रारंभ किया था, जिसमें कोरोना मरीज को लाभ मिलता दिखाई दिया, वे जल्द तेजी से रिकवर होने लगे। उसके बाद तीसरे चक्र का क्लिनिकल ट्रायल पिछले साल दिसम्बर से लेकर इस साल के मार्च तक चला, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के 27 अस्पताल शामिल हुए। बताया जा रहा है कि यह दवा पानी में घोलकर मरीजों को पीने के लिए दी जाती है।