अपराध

सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशि० एवं आधु०) झारखण्ड ने ERSS, डायल 112 अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के संबंध में की समीक्षा बैठक

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के निर्देशानुसार आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशि० एवं आधु०, झारखण्ड की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहुत की गई। बैठक के दौरान ERSS (Emergency Response Support System) के उद्देश्य की समीक्षा करते हुए Dial-112 के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं यथा आपातकालीन स्थिति में विशेष तौर पर महिलाओं / बच्चों / वृद्धों को त्वरित गति से सहायता पहुंचाने, साथ एम्बुलेन्स / फायर बिग्रेड से संबंधित सेवाओं पर बल दिया गया।

इस बैठक में इन्द्रजीत महथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर (एस०टी०एफ०) रांची-सह-नोडल पदाधिकारी, सेन्ट्रल डेस्क डायल-112 रांची, अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, अभियान, हरविन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक, संचार एवं तक० सेवाएं, झारखण्ड, श्रीराम समद, अपर पुलिस अधीक्षक, सी०सी०आर०, रांची, श्री विकास कुमार एवं संजीव कुमार CDAC Ranchi के Facility Manager भौतिक रूप से तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेश Joint Director CDAC एवं बसील जोश Project Engineer CDAC ने भाग लिया।

समीक्षा के क्रम में इस तथ्य से भी अवगत कराया गया कि Dial-112 Single Emergency Help Line Number है, जो दिन रात 24×7 आम जनता की सेवा हेतु भारत सरकार की एकीकृत सेवा प्रणाली है। Dial-112 के मद्देनजर आपतकालीन स्थिति में त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु निम्नांकित निर्देश दिये गये :-

  1. अपराध/आग लगने/दुर्घटना/महिला उत्पीड़न/घरेलु हिंसा/बाल अपराध/मेडिकल इमरजेंसी जैसी सूचना Dial-112 पर मिलने पर त्वरित गति से कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाय।
  2. जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी यथा-पुलिस उपाधीक्षक Dial-112 की समीक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं को Dial-112 से जोड़ने हेतु वांछित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
  3. आम जनता के बीच Dial-112 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सार्वजनिक स्थल यथा- ऑटो रिक्शा/सिटी बस/महिला महाविद्यालय/बैंक/अस्पताल/एटीएम/कोचिंग सेंटर/ विद्यालय आदि स्थानों पर वांछित कार्रवाई किया जाए।
  4. Dial-112 में हुए कार्रवाई के संबंध में सभी जिला के नोडल पदाधिकारी यथा- पुलिस उपाधीक्षक फीड बैक लेना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *