राजनीति

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के नये पहलवान बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा में क्या सिद्ध करेंगे कि वे कुतुबमीनार से कब कुदेंगे?

झामुमो के केन्द्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की 17 अगस्त से शुरु हो रही संकल्प यात्रा की कड़ी आलोचना की। झामुमो के प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने बाबूलाल मरांडी को भाजपा का नया पहलवान घोषित करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा में क्या सिद्ध करेंगे कि कुतुबमीनार से कब कुदेंगे?

डुमरी विधानसभा क्षेत्र में जिस व्यक्ति की पार्टी यानी 2019 के विधानसभा चुनाव में 1263 वोट लाकर ग्यारहवें स्थान पर रही, जो आम आदमी पार्टी से भी कम वोट लाई, ज्ञातव्य है कि आम आदमी पार्टी को 1663 वोट मिला था, वो कह रहे है कि भाजपा आजसू अगर मिलकर लड़ गये तो एनडीए डुमरी सीट निकाल लेगा। उनका यह दावा कितना हास्यास्पद है, यह सुनकर ही आश्चर्य होता है।

सुप्रियो ने कहा कि जिस पार्टी के मुख्य संगठन ने अपने मुख्यालय में 56 वर्षों तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया, वो पार्टी अब हर घर तिरंगा की बात कर रही है। जो बाबूलाल मरांडी भाजपा की सफाया का बात करते थे, आज वे उसके लिए संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं। जिस हिन्दू महासभा ने 1908 में पाकिस्तान बनाने के लिए पहला प्रस्ताव पेश किया, वो हमें सिखा रहे हैं, ये तो वही बात हो गई, मुंह में राम बगल में छुरी।

सुप्रियो ने कहा कि नौ साल हो गये इनके केन्द्र में सत्ता संभाले हुए, पर ये नौ साल का अपना हिसाब नहीं देते, बल्कि खुद ही सवाल पूछते हैं। जब लोगों ने उनसे बेरोजगारी पर सवाल पूछे तो उन्होंने रोजगार देनेवाले संसाधनों को ही बेच दिया। जब लोगों ने काला धन के बारे में पूछा तो एक हजार का नोट बंद कर दो हजार का नोट थमा दिया। एक भारत कहनेवाले धारा 370 हटाकर एक राज्य को दो राज्यों में बांट दिया।

सुप्रियो ने कहा कि कैग का रिपोर्ट तो इनकी सारी कलई खोल दे रहा हैं। अमृतकाल में हुए बीज घोटाले, आयुष्मान योजना, ग्रामीण विकास, सड़क निर्माण सब पर कैग की रिपोर्ट देख लीजिये, पता लग जायेगा, ये क्या कर रहे हैं, पर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये ऐसे-ऐसे दावे कर रहे हैं कि क्या कहा जाये। उन्होंने कहा कि आज का ही अखबार देख लीजिये राजस्व मामले में झारखण्ड इनके भाजपा शासित राज्यों से कही आगे हैं।

उन्होंने कहा कि चाचा का भतीजा प्रेम इतना जग गया कि वे बरहेट से अपनी यात्रा शुरु कर रहे हैं। सुप्रियो ने कहा कि अच्छा रहेगा कि जिन इलाकों में हाट का दिन हो वहीं कोई चौकी लगाकर सभा करें, ताकि कुछ भीड़ भी दिखे, क्योंकि बाबूलाल मरांडी की सभा में भीड़ आने से रही। सुप्रियो ने कहा कि वे प्रशासन से भी कहेंगे कि जहां हाट लगे, वहां इनकी सभा की कुछ ऐसी व्यवस्था कर दें, नहीं तो ये भ्रम व झूठे तथ्य फैलाने में सबसे आगे रहनेवाले हैं।