राजनीति

जफर इस्लाम को मीरजाफर बना दिया सुप्रियो ने, साथ ही कह दिया भाजपाइयों की ताकत प्रदेश कार्यालय से अखबारों तक ही, खेत-खलिहान, गांव-टोले में ये घुसेंगे तो लोग खदेड़ देंगे

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कल भाजपा कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम के प्रेस कांफ्रेस को लेकर आज अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस आयोजित किया और भाजपा को निशाने पर लिया। जफर इस्लाम के नाम को वे अपने जुबां पर ठीक से नहीं ला सकें और उन्हें मीरजाफर कहकर ही बार-बार संबोधित किया। सुप्रियो ने कहा कि कभी 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगानेवाले किसी नेता पर, भाजपाइयों ने ही उन्हें बाद में डिप्टी सीएम भी बना दिया और अब ये पता नहीं 77 हजार करोड़ का घोटाला कहां से आ गया?

सुप्रियो ने कहा कि ये भाजपावाले अडानी के साथ रहते-रहते हजार करोड़ तो ऐसे कह देते हैं, जैसे कभी दुर्गा पूजा के दौरान हमलोगों के पास घुमने के लिए पॉकेट में 20-25 रुपये मिल जाया करते थे। उसी तरह ये 77 हजार करोड़, दो हजार, डेढ़ लाख करोड़, सरकार तो पन्द्रह लाख करोड़ राइट अप कर देता है। मतलब ये अजब-गजब खेल हो रहा है।

सुप्रियो ने कहा कि ये लोग तो घोटाले की बात करते-करते ये भी भूल जाते हैं कि कौन सा घोटाला कब हुआ? सुप्रियो ने कहा कि कौन नहीं जानता कि मनरेगा घोटाला अर्जुन मुंडा के समय का है। माइन्स घोटाला की चीजें तो जल्द सामने आयेगी, यह भी रघुवर दास के समय का है। खाद्यान्न घोटाला-कंबल घोटाला ये सभी रघुवर दास की देन है। अब तो हद हो गई, ये तो अब अधिकारियों का भी नाम ले रहे हैं।

मतलब साफ हो गया कि इडी और सीबीआई को क्या करना है? यह टास्क भाजपा कार्यालय से मिल रहा है। ये सभी अधिकारी अर्जुन मुंडा व रघुवर दास के समय भी थे, आज हेमन्त सोरेन के कार्यकाल में भी सेवा दे रहे हैं। सच्चाई तो यही है कि जब सरकार ने पेसा लाने की बात की, सरना धर्मकोड की बात की, नियुक्ति की बात की, चाहे वो नियुक्ति शिक्षकों की हो या कनीय अभियंताओं की या सचिवालय नियुक्ति की। भाजपाइयों ने सरकार को डिस्टर्ब करना शुरु कर दिया। इनके अधिकारियों को डेमोरलाइज करने का काम शुरु किया।

सुप्रियो ने कहा कि जब उनके पास पुख्ता सबूत है, तो इनकी एजेंसियां अब तक कर क्या रही थी? जब इनके पास इतने फैक्ट-फिगर हैं तो ये उच्च न्यायालय में जनहित याचिका का सहारा क्यों नहीं लेते? अब ईडी, सीबीआई, सीवीसी, डीआरआई, आइटी सब आपके पास हैं तो आप न्यायालय का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाते? ये आखिर बरगला किसे रहे हैं?

सुप्रियो ने कहा कि जो चरित्र मीरजाफर का है, वो काम ये कर रहे हैं, मतलब धोखा दे रहे हैं। झारखण्ड के लोगों को धोखा दे रहे हैं। ये झूठ व फरेब को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। इन सभी ने मिलकर पूरा का पूरा तंत्र बून रखा है कि सरकार को डिस्टर्ब करो। ताकि लोगों को रोजगार न मिले, महिलाओं व झारखण्ड की बच्चियों के लिए सरकार जो बेहतर काम कर रही है, वो काम रुके, प्रभावित हो।

सुप्रियो ने कहा कि वे भाजपाइयों को चुनौती देते हैं कि वे भाजपा कार्यालय में क्या बोल रहे हैं? बोलना है तो झारखण्ड के खेत-खलिहानों, जंगल-देहातों में बोलकर दिखायें, लोग खदेड़ देंगे। आपके नेताओं को सुननेवाला कोई नहीं, आप अखबार में ही बोलेंगे। सुप्रियो ने कहा कि भाजपा का कोई नेता गांव-टोला, खेत-खलिहान में घुमकर दिखायें, कितना आक्रोश इनके खिलाफ है, वो समझ में आ जायेगा।