राजनीति

सुप्रियो ने कहा कि एक निजी चैनल द्वारा स्टिंग के नाम पर चलाये गये न्यूज के खिलाफ झामुमो दर्ज करायेगा अपराधिक मामला, जमशेदपुर में दिये गये अमित शाह के बयान को अपराधिक व समाज को तोड़नेवाला करार दिया

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जमशेदपुर में जिस प्रकार से देश के गृह मंत्री अमित शाह ने यह कहा कि पिछड़ों का आरक्षण समाप्त कर झामुमो मुसलमानों को आरक्षण दे देगा। ये बयान अपराधिक बयान है, साथ ही समाज को तोड़नेवाला और भ्रमित करनेवाला बयान है। इस बयान ने सांप्रदायिक शक्तियों को उभारने का काम किया है।

सुप्रियो ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल जब अपना रजिस्ट्रेशन कराता हैं तो वो इस बात की शपथ लेता है कि वो धर्म, जाति व संप्रदाय के नाम पर राजनीति नहीं करेगा। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों में भी ये बातें निहित हैं। लेकिन यहां हो क्या रहा हैं। पहले हिमंता ने इस प्रकार के बयान दिये, जिसकी शिकायत हमलोगों ने चुनाव आयोग से की और अब गृह मंत्री अमित शाह के बयान आ गये।

सुप्रियो ने कहा कि जहां अमित शाह ने बयान दिया। वो जगह जमशेदपुर लघु भारत हैं। वहां हर धर्म व संप्रदाय के लोग रहते हैं। वहां इस प्रकार के बयान कटुता को ही जन्म देंगे। अमित शाह का यह बयान साफ बताता है कि वो राजनीतिक मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते, क्योंकि उनके पास बोलने को कुछ हैं ही नहीं। इसलिए वे इस प्रकार की हरकतें कर रहे हैं। ये राजनीतिक तौर पर परास्त हो चुके लोग हैं। इनकी सोच खतरनाक है।

सुप्रियो ने कहा कि चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट के होते हुए यहां चुनाव में केन्द्रीय एजेंसियों को इलेक्शन टूल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन चुनाव आयोग मूक-बधिर बनकर बैठा हुआ है। अंधा तो पहले से ही था। लेकिन इसके बावजूद भी राज्य की जनता 13 व 20 नवम्बर को अच्छी तरह अपना जवाब दे देगी, क्योंकि यहां की जनता सब कुछ देख रही हैं कि कौन क्या कर रहा हैं?

उन्होंने यह भी कहा कि कल एक निजी चैनल ने ऑपरेशन शक्ति के नाम पर स्टिंग ऑपरेशन किया हुआ एक न्यूज चलाया। जो बहुत ही पुराना समाचार है। कोरोना काल के समय का है। सन् 2020 का है। लेकिन इस न्यूज को चुनाव के समय चलाया जा रहा है। ये समाचार या तो ब्लेकमेल के लिए चलाये जाते हैं या अपना सामान बेचने के लिए चलाये जाते हैं। इस समाचार में अपनी पार्टी के चार लोगों को नाम आया। भूषण तिर्की, मथुरा महतो, रामदास सोरेन और समीर मोहंती का।

हमलोगों ने इन सबसे कह दिया है कि पार्टी इसको हलके में नहीं लेने जा रही। हम इसके तह तक जायेंगे। ये व्यक्ति कौन है? इसकी आइडिंटेटी क्या है? कहां से आया? क्या करता था? इसे परमिशन कहां से मिला? इस न्यूज को चलाने में चार साल कैसे लग गये? पांच साल के बाद इसे चलाने का मंशा क्या है? कितना लेन-देन हुआ? लेन-देन हुआ भी या नहीं? जो इस न्यूज के बाद परसेप्शन बनाया जा रहा हैं। हम कह देना चाहते है कि हमलोग ऐसे लोगों के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज कराने जा रहे हैं। बिना गृह मंत्री के इजाजत के इस प्रकार की रिकार्डिंग नहीं की जा सकती और न ही आप प्रदर्शन कर सकते हैं? तो आपको तो जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।

सुप्रियो ने कहा कि कोल्हान ने जो 2019 में परिणाम दिये थे। वहीं परिणाम इस बार भी देगा। जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम दोनों सीटों पर इंडिया गठबंधन का परचम लहरायेगा। हम कोल्हान की सभी 14 सीटें जीतेंगे। इसमें कोई किन्तु-परन्तु नहीं हैं। हमारे पार्टी के कार्यकर्ता और लोग लगे हुए हैं। उनके अंदर जीत की मिल रही ऊर्जा को कोई प्रभावित नहीं कर सकता।