कल की उलगुलान न्याय रैली में उमड़ा जनसमुद्र ने भाजपा को बता दिया कि झारखण्ड की जनता का मूड क्या है? लोग परिवर्तन चाहते हैं, भाजपा राज से मुक्ति चाहते हैः सुप्रियो
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि कल रांची के प्रभात तारा मैदान में संपन्न हुई उलगुलान न्याय महारैली में उमड़ा जनसमुद्र इस बात का संकेत है कि देश में परिवर्तन का एक निश्चय बन चुका है। लोग परिवर्तन चाहते हैं। भाजपा राज से मुक्ति चाहते हैं। वक्ताओं ने जिस प्रकार से तानाशाही के खिलाफ अपनी बातें कहीं और जनता ने जिस प्रकार से समर्थन दिया, वो भी बता दिया कि झारखण्ड का मूड क्या है?
सुप्रियो ने कहा लोगों के अंदर एक आक्रोश है। अपने नेता हेमन्त सोरेन को लेकर, जो उनके साथ अन्याय हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अब समझ लेना चाहिए कि जनता क्या चाहती है और उन्हें अब तक हेमन्त सोरेन को लेकर जो बयान दिये हैं। उसको लेकर उन्हें सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। सुप्रियो ने कहा कि कल की भीषण गर्मी, जहां तापमान 46 डिग्री तक को पार कर गया, इसकी कल्पना राज्यवासियों ने कभी नहीं की थी।
उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में जिस प्रकार से मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। वो बता रहा है कि आनेवाले समय में स्थिति और विकट होगी। इसलिए ऐसे समय में हमें बच्चों और बुजुर्गों पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किये गये हैं। लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि रांची में ही जो बच्चे इरबा में रहते हैं, वो पढ़ने के लिए हुलहुंडु तक जाते हैं। इधर टाटीसिल्वे के बच्चे नगड़ी-बुकरु तक चले जाते हैं। ऐसे में स्कुल जाने के वक्त का समय तो ठीक रहता हैं, पर उनके लौटने के समय में दिक्कत हो जाती है।
इसलिए अच्छा रहता कि इनके स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित न हो, अनुशासन बना रहे। इसलिए इनके लिए राज्य सरकार ऑनलाइन एजूकेशन की व्यवस्था करा दें। कल की रैली में हुई मारपीट पर सुप्रियो का कहना था कि ये भाजपा का कर्मकांड था। भाजपा ने उनके रैली में असामाजिक तत्वों को भेजा था। भाजपा हताश व निराश होकर ऐसा काम कराया और मीडिया के लोगों ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया।