अपनी बात

जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया के खुदा बख्श कालोनी की सूरत बदली, एक अदद सड़क को तरस रहे थे लोग, पत्रकार अन्नी अमृता की पहल पर मानगो नगर निगम बिछवा रहा पेबर्स ब्लॉक

“जमशेदपुर की आवाज, अन्नी अमृता का संकल्प, हर चौराहे पर खुशहाली, हर गली में बदलाव।” इन पंक्तियों को साकार करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा चुनाव की भावी प्रत्याशी अन्नी अमृता चुनावी समर में कूद चुकी हैं। वे न सिर्फ लगातार जनसंपर्क कर रही हैं बल्कि अपनी पत्रकारिता के माध्यम से लोगों की समस्याओं को उठाना जारी रखते हुए उसके समाधान में अपना महत्वपूर्ण रोल भी अदा कर रही हैं।

मानगो के ओल्ड पुरूलिया रोड स्थित खुदा बख्श कॉलोनी के क्रॉस रोड-3 के रहनेवाले लोग सालों से एक अदद सड़क के लिए गुहार लगा रहे थे। ऐसा करते करते कई साल बीत गए मगर समाधान नहीं हो पाया। इसी बीच 21 जुलाई को आजाद रिपोर्टर की टीम (अंसार व सोनू) के माध्यम से वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता को जानकारी मिली कि खुदा बख्श कालोनी के क्रॉस रोड-3 की महिलाएं सड़क को लेकर मीडिया की मदद चाहती हैं।

तभी अन्नी अमृता वहां पहुंची और क्षेत्र का जायजा लिया। वहां शाहीन परवीन, शमीम बानो अन्य महिलाओं ने बताया कि सालों से वे लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं। बरसात में हालात नारकीय हो जाती हैं जब जल जमाव हो जाता है। अन्नी अमृता ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त रंजीत लोहरा को इसकी सूचना तत्काल फोन पर दी। 23जुलाई को कालोनी वासियों के साथ उप नगर आयुक्त की मीटिंग तय हुई।

23जुलाई को अन्नी अमृता पीड़ित महिलाओं और कालोनी के लोगों को साथ लेकर मानगो नगर निगम कार्यालय पहुंची। जहां लोगों ने उप नगर आयुक्त को सड़क निर्माण की मांग से संबंधित लिखित मांग पत्र सौंपा। उप नगर आयुक्त ने बिना देर करते हुए प्रक्रिया आगे बढाई और बरसात के मौसम को देखते हुए तत्काल पेबर्स ब्लॉक बिछाने का आदेश दिया। साथ ही आश्वासन दिया कि आगे चलकर और भी बेहतर क्वालिटी की सड़क बना दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया था। उसके कुछ दिनों बाद से ही पेबर्स ब्लॉक बिछाने का काम शुरु हो गया और अब  काम लगभग समाप्ति की ओर है। जो काम बचा है जल्द ही उसके पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसी बीच समय-समय पर अन्नी अमृता रोड निर्माण के कार्य का जायजा भी ले रही हैं। स्थानीय लोगों ने अन्नी अमृता और नगर निगम का आभार जताया है कि इतने सालों से जो नहीं हुआ वह अब हो गया और कालोनी के इस रोड की सूरत बदल गई।

अन्नी अमृता के बारे में

अन्नी अमृता वरिष्ठ पत्रकार हैं। वे पिछले 21 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने 18वर्षों तक ईटीवी/न्यूज,18/न्यूज 11/शार्प भारत में बतौर कोल्हान ब्यूरो हेड सह सीनियर रिपोर्टर कार्य किया है और इन दिनों वे बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क पोर्टल के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने दो पुस्तकें ‘ये क्या है’ और  ‘मैं इंदिरा बनना चाहती हूं’ लिखी हैं।

अन्नी अमृता को समय-समय पर विभिन्न संगठनों, जिला प्रशासन व सरकार से कई सम्मान और अवार्ड मिल चुके हैं। वे अपनी बेबाक पत्रकारिता के लिए जानी जाती हैं। अन्नी अमृता ने जमशेदपुर पश्चिम से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जनवरी 2024 में ही उन्होंने प्रेसवार्ता बुलाकर विधानसभा चुनाव लड़ने के संबंध में ऐलान कर दिया था और क्षेत्र में सक्रिय हो गईं थीं।