देश ने मानी PM मोदी की बात, रांची में 9 बजे रात्रि में दिखा दीपावली सा दृश्य, खिल उठे मुरझाये चेहरे
पिछले कई दिनों से अपने-अपने घरों में कैद रांचीवासियों के अलसाए चेहरे आज खिल उठे, जब उन्होंने अपने-अपने घरों पर दिये जलाएं। चूंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज के दिन सभी देशवासियों से रात्रि के ठीक नौ बजे, अपने-अपने घरों की सारी बत्तियां बुझाकर, मात्र नौ मिनट के लिए दिये/मोमबत्तियां जला कर प्रकाश फैलाने को कहा था, जिसकी विपक्षियों ने अपने स्वभावानुसार कड़ी आलोचना भी की थी।
इसके ठीक उलट विपक्षियों की आलोचनाओं को धत्ता बताते हुए पूरे देश की तरह रांचीवासियों ने भी अपने घरों के अंदर सारी बत्तियों को बुझाया और नौ बजे रात्रि में अपने घर के बाहर दिये जलाये। रांची में एक साथ सभी के घरों की बत्तियां बुझना और अचानक सभी के घरों के उपर जल रहे, झिलमिलाते, टिमटिमाते दिये दीपावली सा दृश्य पैदा कर दिये।
बुद्धिजीवियों का मानना है कि ऐसा कर, प्रधानमंत्री ने सारे देशवासियों के बीच जग रही निराशा को उत्साह में बदलने का काम किया, जो समय-समय पर बहुत ही जरुरी है। दियों के जलने से पूरे विश्व में भारत की ओर से यह संदेश भी गया कि भारत का प्रत्येक नागरिक इस कोरोना नामक महामारी से लड़ने के लिए एक हैं, तथा अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास रखता है कि वे जो भी इस लड़ाई में निर्णय ले रहे हैं, वह भारत के हक में होगा, भारतीयों के हक में होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के कार्यक्रम का कई देशों ने समर्थन भी किया, तथा भारत में कोरोनो को लेकर जो उससे जुझने की तैयारियां चल रही हैं, उसमें भारत के लोगों की भूमिका का भी पता लग गया। रांचीवासियों ने बता दिया कि वे कोरोना से डरनेवाले नहीं, वे इससे लड़ेंगे और निश्चय ही इस पर जीत हासिल करेंगे। इसमें कोई इफ-बट नहीं। इसी नौ मिनट में कई जगह उत्साही युवाओं ने पटाखे भी छोड़े, भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारे भी लगाये, जिसके घोष से प्रत्येक मुहल्ला गुंजायमान रहा।