सोनिया के दामाद व राहुल के जीजा रॉबर्ट के बयान को पाकिस्तानियों ने हाथों-हाथ लिया, रॉबर्ट के बयान को आधार बनाकर भारत को शुरु किया घेरना, शुरुआत भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने की
सोनिया गांधी के दुलारे दामाद, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अनोखे जीजा और प्रियंका जी के बुद्धिमान पति तथा सर्वाधिक होनहार कहे जानेवाले रॉबर्ट वाड्रा के बयान आजकल पाकिस्तान के पूर्व राजनयिकों को बहुत रास आ रहे हैं। ये पूर्व राजनयिक खुलकर राबर्ट वाड्रा के बयान को आधार बनाकर भारत को घेर रहे हैं। लेकिन यहां के कांग्रेसियों को शर्म नहीं आ रही हैं। ये आज भी यहां दांत निपोड़कर अपनी मूर्खता पर इतरा रहे हैं।
दरअसल पिछले दिनों मंगलवार को जब कश्मीर के पहलगाम में आंतकियों ने धर्म पूछ-पूछकर 28 भारतीय को मार डाला तब रॉबर्ट वाड्रा ने इस आतंकी घटना पर कहा था कि देश में हिन्दू-मुस्लिम हो रहा है। इससे मुसलमान असहज महसूस कर रहे हैं और यही कारण है कि पहचान पूछकर आतंकवादी हत्याएं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी संदेश है कि देश का मुसलमान और अल्पसंख्यक कमजोर कर रहा है।
इधर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने भी रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान को कोट करते हुए उसने अपने सोशल साइट के माध्यम से भारत को ललकारा है और कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा ने एक तरह से ठीक ही बयान दिया है कि भारत में हिन्दू-मुसलमान हो रहे हैं, इसी कारण से कश्मीर में ऐसी घटना घटी। इसलिए इसमें अगर कोई दोषी हैं तो इसमें भारत ही है। उसके बात भी अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेता हैं तो ये भारत के लिए ही खतरे की घंटी होगी, क्योंकि अब पाकिस्तान 1971 वाला पाकिस्तान नहीं हैं।
राजनीतिक पंडितों की मानें, तो जिस देश में इस प्रकार के राजनीतिज्ञों की जमात हर जगह भरी पड़ी हो। वो देश अपने दुश्मनों से क्या लड़ेगा। उसे तो अपने घर को ही पहले ठीक करनी पड़ेगी। ऐसे भी कांग्रेस का इतिहास रहा है। उसके नेता क्या बोलेंगे, क्या करेंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता। रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान पर पूरा देश थू-थू कर रहा हैं।
लेकिन कांग्रेस और कांग्रेसियों को तो आज भी अपने सोनिया गाधी के दामाद, राहुल के जीजा और प्रियंका के इस पति पर गर्व ही गर्व महसूस हो रहा है। कुछ तो अब भी कह रहे हैं कि उसने गलत क्या कह दिया। ऐसे लोग आज भारत में पल रहे हैं और भारत को अंदर ही अंदर नष्ट करने के लिए हर प्रकार के दांव-पेंच अपना रहे हैं।