PM मोदी के खिलाफ बोलने पर एक छात्र को बेइज्जत कर दिया भाजपा और विद्यार्थी परिषद के लोगों ने
घटना गिरिडीह कॉलेज की है। कल शनिवार के दिन युवा मंथन संकल्प सफलता और सार्थकता विषयक कार्यशाला गिरिडीह कॉलेज में चल रहा था, बड़ी संख्या में कॉलेज में भाजपा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के लोग जमा थे। इस कार्यक्रम में कोडरमा के भाजपा सांसद रवीन्द्र कुमार राय और गांडेय के भाजपा विधायक जय प्रकाश वर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भाजपा विधायक जय प्रकाश वर्मा ने अपने स्वाभावानुसार भाजपा सरकार की खुब जमकर प्रशंसा की।
बाद में इसी मंच पर गिरिडीह कॉलेज के ही बीएड के छात्र पप्पू कुमार सुमन ने मोदी सरकार के क्रियाकलापों की कड़ी आलोचना करनी शुरु की तथा वहां उपस्थित जनसमुदाय के बीच लोकप्रियता बटोरनी शुरु की तब भाजपा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र असहज हो उठे और फिर उन्होंने हंगामा शुरु कर दिया तथा पप्पू कुमार सुमन को भाषण नहीं देने दिया। यहीं नहीं जब यह घटना चल रही थी, तब वहां कोडरमा के सांसद रवीन्द्र कुमार राय और गिरिडीह के विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी मौजूद थे, पर वे चुपचाप बैठकर सारा तमाशा देखते रहे।
पप्पू कुमार सुमन के साथ हुई इस निन्दनीय घटना की कई संभ्रांत लोगों ने कड़ी निन्दा की है। उनका कहना है कि जब आपने यही सोच लिया कि आपको अपनी आलोचना नहीं सुननी है तो ऐसे आयोजकों को एक नोटिस चिपका देना चाहिए, कि इस कार्यक्रम में वहीं लोग शामिल हो, जो सिर्फ उनकी प्रशंसा करें।
संभ्रांत नागरिकों का कहना है कि लोकतंत्र में प्रशंसा-आलोचना एक साथ चलती रहती है, जो राजनीति में हैं, उन्हें दोनों को निरपेक्ष भाव से स्वीकार करना होगा, नहीं तो इस प्रकार की घटना घटेगी तो फिर कल किसने देखा है? संभ्रांत नागरिकों का कहना है कि जब से भाजपा सरकार आई है तो इस प्रकार की घटना में इजाफा देखने को मिला है, पिछले साल ही जब रांची के रेडिशन ब्लू में ‘प्रभात खबर’ ने जब एक कार्यक्रम आयोजित किया था, उस समय भी भाजपा के एक मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज का अपमान कर डाला था, जबकि मंच पर उस वक्त आज के राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी उपस्थित थे। संभ्रांत नागरिकों ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटना पर लगाम नहीं लगी तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है।