PM मोदी के पेट में कंगारु जैसा झोला, जिसमें ED, CBI जैसी एजेंसियों के साथ-साथ भ्रष्टाचारी भी रहते हैं, जिसका इस्तेमाल अपने विरोधियों के लिए ये करते हैं, जनता सब जान चुकी हैः सुप्रियो
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को लेकर कई बार टिप्पणी की है और आज जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के वक्त राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार को मिथ्या आरोपित कर सत्ता से बाहर करने की साजिश रची गई। उसका उद्भेदन आज हो गया।
सुप्रीम कोर्ट ने जो वहां के आईएएस अधिकारी रहे जिनको कि किंम्पिंग बोला जाता था। उन्होंने इसे पीएमएलए मानने से इनकार कर दिया। खारिज कर दिया और इसे कोई घोटाला मानने से ही इनकार कर दिया। ये सरासर कानूनी चपत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साजिश के गाल पर है। जिसे पूरा देश जान गया कि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार को हथियार बनाकर, भाजपा को राजनीतिक कंगारु के रुप में सामने लाये।
सुप्रियो ने कहा जैसे कंगारु के पेट में झोला होता है। वही झोला पीएम मोदी ने अपने पेट में बांध लिया है। जिसमें अपने परिवारों को भर लिया है। उस परिवार में ईडी, सीबीआई, डीआरआई व आईटी के साथ-साथ जितने भी भ्रष्टाचारी है। सभी को उन्होंने अपने झोले में भर लिया। नया परिवार बना लिया। सुप्रीम कोर्ट ने उनके इस इरादे को भांप लिया। पहले इनकी इलेक्टरोल बॉन्ड की चोरी पकड़ी। ईडी और आईटी के नाम पर छापेमारी कर कैसे रंगदारी वसूला गया, उसका खुलासा हुआ। अब छत्तीसगढ़ का भी खुलासा हो गया।
सुप्रियो ने कहा कि हर चीज को पीएमएलए से जोड़ देना, इनकी आदत सी बन गई है। हमारे नेता हेमन्त सोरेन को चुनाव के पूर्व गिरफ्तार करना ताकि वे चुनाव प्रचार ही नहीं कर सकें। भाजपा की चोरी की लोगों को पता ही नहीं चले। एक जमीन के नाम पर जो सिविल नेचर का है। उसको तथाकथित कहानी बनाकर मनीलॉड्रिंग से जोड़ दिया। उसका भी आज न कल खुलासा होना ही है। आखिर ये तरीका क्या है? अब भाजपा बताएं कि ईडी द्वारा कितने और केस किये जायेंगे। आईटी के द्वारा कितने नोटिस और छापेमारी किये जायेंगे।
सुप्रियो ने कहा कि पीएम मोदी ने एक व्यापारी जिनका अतरराज्यीय व्यापार है। साहू परिवार के यहां छापा मरवाया। कहते है कि उनके यहां से 350 करोड़ रुपये मिला। उसको लेकर ट्विट भी किया। आज वो कहां गया, क्योंकि उन्होंने सारे पैसे का हिसाब दे दिया। ऐसे राजनीतिक बेशर्म लोग कि कलई अब खुलती जा रही है। भ्रष्टाचार और परिवारवाद का पर्याय मोदी बन चुके हैं। यहां पर भी हमारे इमेज और चरित्र का जिस प्रकार हनन किया गया और हमारे नेता को बदनाम करने की कोशिश की गई। उसको तो हमारे लोगों ने पकड़ लिया और उन्हें जेल में डाल दिया। लेकिन हेमन्त सोरेन की आवाज को दबा नहीं सकें।
सुप्रियो ने कहा कि आज अडानी को छत्तीसगढ़ में घुसा दिया गया। बस्तर के इलाकों में खनन चालू करने के लिए हंसदेवा के जंगलों को बेतरतीब ढंग से साफ किया जा रहा है। पेड़ काटे जा रहे हैं। इसलिए यहा लिकरस्कैम का मुद्दा उठाया गया, जो था ही नहीं और इसी की आड़ में वहां चल रही एक लोकप्रिय व जनता के हित में चलनेवाली सरकार की बलि चढ़ गई।
सुप्रियो ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद पहले तो इलेक्टरोल बॉन्ड और दूसरे में आज के स्पष्ट निर्णय के लिए, आशा है कि ईवीएम में जो वीवीपैट को लेकर हमलोगों ने जो दावा रखा है। चुनाव आयोग को नोटिस भी जा चुका है। इस पर भी सार्थक निर्णय आयेगा। सुप्रियो ने कहा कि पीएम मोदी को चाहिए कि वे अपने दस साल का हिसाब जनता के समक्ष रखें। इलेक्टरोल बॉन्ड के नाम पर जो उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला को अंजाम दिया, उस पर भी जनता के बीच जाकर अपनी बात रखें।