बजट सत्र के दिन हंसडीहा में स्पेनिश महिला के साथ हुई बलात्कार की घटना पर भाजपा और पीएम मोदी के भाषण पर आपत्ति जताते हुए सत्ता पक्ष ने किया हंगामा, सदन दो बार स्थगित
झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन का भोजनावकाश के पूर्व का काल, सत्तापक्ष और विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। न तो इस दौरान अल्पसूचित प्रश्नकाल के दौरान कोई प्रश्न का सवाल-जवाब हुआ और न ही तारांकित प्रश्न के सवाल सदन में आये। दोनों पक्षों का मुद्दा भी अलग-अलग था। जिसको देखते हुए स्पीकर ने पहले तो सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया और फिर जैसे ही 12 बजे सदन प्रारंभ हुआ, फिर हंगामे की स्थिति को देखते हुए स्पीकर ने सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
सदन जैसे ही प्रारम्भ हुआ, सत्तापक्ष के प्रदीप यादव ने धनबाद में कल प्रधानमंत्री की हुई चुनावी सभा का मुद्दा उठाकर हंगामा करना शुरु किया। प्रदीप यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पंचायत स्तर के नेताओं की तरह कल भाषण दिया और झारखण्ड को गालियां दी, अपमानित किया। इसलिए इस पर कार्य संचालन नियमावली की धारा 53 के तहत विशेष चर्चा कराई जाये। प्रदीप यादव ने यह भी कहा कि देश में जो भी भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाता है, भाजपा उसके पीछे ईडी और सीबीआई लगा देती है। जैसा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक और हाल ही में अखिलेश यादव के साथ किया।
इसी बीच भाजपा के अमित कुमार मंडल ने कल हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेनिश महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का मुद्दा सदन में उठाया। अमित कुमार मंडल ने कहा कि इस बलात्कार की घटना में जो भी स्थानीय लोग शामिल हैं, उसे बचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने थाना प्रभारी और एसपी पर आरोप लगाया कि वे इस घटना की लीपापोती कर रहे हैं। यहां बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा है। इसलिए एसपी को तत्काल निलंबित कर इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई जाये, क्योंकि इससे राज्य की बदनामी हो रही है। स्पेनिश महिला अपने पति के साथ टूर पर थी। जो हंसडीहा में एक टेंट लगाकर रात्रिविश्राम के लिए ठहरी थी, जहां घटना घटी।
इसी बीच जमकर हंगामा चलता रहा, जिसे देखते हए स्पीकर ने सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। पर जैसे ही 12 बजे सदन शुरु हुआ। झामुमो के सुदिव्य कुमार ने प्रदीप यादव की बातों का समर्थन करते हुए आसन से इस पर विशेष चर्चा की मांग की। जबकि नेता प्रतिपक्ष ने स्पेनिश महिला के साथ हुए बलात्कार पर सरकार को घेरा।
इसी बीच नेता प्रतिपक्ष ने सदन से बाहर आकर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस घटना से केवल राज्य की ही बदनामी नहीं हुई, बल्कि पूरा देश बदनाम हुआ है। देश में जिस प्रकार से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपना देखा और उसे बढ़ावा दिया। इस घटना से उस पर असर पड़ेगा। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार की इस मुद्दे पर कड़ी आलोचना की और कहा कि ये घटना राज्य ही नहीं बल्कि देश पर एक गहरा दाग है।