अपनी बात

जिस केन्द्रीय मंत्री को लेकर वाह-वाही लूटने का प्रोग्राम बनाया था ढुलू महतो ने, उक्त मंत्री के समक्ष ही उन्हीं की जनता ने उनके इज्जत को तार-तार कर दिया, उनके खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाएं

कल धनबाद के बांसजोड़ा में वो हो गया, जिसकी कल्पना कभी धनबाद के दबंग भाजपा सांसद ढुलू महतो ने नहीं की होगी। वे अपने साथ केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ कल धनबाद का चक्कर लगा रहे थे। बताया जाता है कि वे केन्द्रीय मंत्री के साथ ही दिल्ली से धनबाद पहुंचे थे, तथा कोयला मंत्री के साथ कुछ इलाकों का भ्रमण किया।

इसी भ्रमण के दौरान बांसजोड़ा में कोयला मंत्री की सभा रखी गई थी। जहां कोयला मंत्री के सामने ही दबंग भाजपा सांसद ढुलू महतो के विरोध में जमकर नारे लगे। नारे लगानेवाले ग्रामीण सांसद ढुलू महतो के खिलाफ जमकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। जिसकी कल्पना कभी ढुलू महतो ने नहीं की होगी। सांसद की इज्जत तार-तार होता देख, केन्द्रीय कोयला मंत्री ने खुद कमान संभाली, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।

ढुलू महतो के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के क्रम में विरोध दर्ज करा रहे युवाओं ने कहा कि वे केन्द्रीय मंत्री का विरोध नहीं कर रहे, उनका तो वे स्वागत कर रहे हैं। विरोध तो वे यहां के सांसद ढुलू महतो का कर रहे हैं, जिसने यहां लोगों का जीना दूभर कर दिया। आंदोलन कर रहे एक युवा ने कहा कि ढुलू की हरकतों से कोयला व्यवसाय में लगे जो भी लोग हैं, वे त्रस्त है। यहां मंत्री आये हैं, तो मंत्री का मंच होना चाहिए था, पर इन लोगों ने इसे ढुलू महतो का मंच बना दिया। ये बर्दाश्त हम कैसे कर लें।

कल के इस भारी विरोध से दबंग ढुलू महतो और उनके समर्थकों की हालत पस्त हैं। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि जहां-जहां केन्द्रीय मंत्री ढुलू महतो के साथ गये, वहां स्थानीय भाजपा नेता नहीं दिखे। ढुलू महतो नहीं चाहते थे कि यहां के किसी स्थानीय नेता का ज्यादा संपर्क केन्द्रीय मंत्री से हो। वे ऐसा कर अपना वाह-वाही लूटना चाहते थे, जनता को दिखाना चाहते थे कि उनकी राजनीतिक ताकत कितनी बढ़ती जा रही है।

हाल ही में वे अपने सोशल साइट पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी अपना फोटो डालकर, अपनी राजनीतिक पकड़ की मजबूती दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन कल की घटना यानी जनता द्वारा किया गया भारी विरोध बता दिया कि आनेवाले समय में ढुलू महतो की राजनीतिक महत्वाकांक्षा का क्या हाल होने जा रहा है। राजनीतिक स्थिति स्पष्ट है कि अब यहां भाजपा धीरे-धीरे ढीली हो जा रही है।

राजनीतिक पंडित तो साफ कहते है कि भाजपा के दबंग सांसद ढुलू महतोे धनबाद लोकसभा की सीट भले ही नरेन्द्र मोदी के नाम पर जीत गये हो। लेकिन धनबाद लोकसभा के अंतर्गत आनेवाली सारी विधानसभा सीटें भाजपा इस बार जीत ही लेगी, इसकी संभावना दूर-दूर तक नहीं दिखती और कल की घटना तो उसके संकेत भी दे चुके हैं।