अपराध

यौन शोषण की शिकार धनबाद की भाजपा नेत्री ने दी आत्मदाह की धमकी

धनबाद कतरास की रहनेवाली यौन शोषण की शिकार भाजपा नेत्री कमला कुमारी ने आज प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जब भाजपा नेत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम महिला क्या सुरक्षित रहेगी? कमला कुमारी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगर उसे तीन दिन के अंदर न्याय नहीं मिला तो वह कतरास थाना के सामने आत्मदाह कर लेगी।

उसने आज संवाददाताओं से कहा कि कतरास पुलिस एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर आरोपी यौन शोषणकर्ता अयोध्या ठाकुर को बचाने में लगी है। आरोपी अयोध्या ठाकुर खूलेआम कतरास थाने के इर्द-गिर्द घुमता रहता है और धमकी देता है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती, जब तक उसके नेता है। कमला कुमारी ने आरोप लगाया कि आरोपी अयोध्या ठाकुर का प्रतिदिन कतरास थाना आना-जाना होता है, पुलिस ने सीसीटीवी भी बंद कर रखा है।

कमला कुमारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस शीघ्र बिचौलिया तथा यौन शोषण के आरोपी अयोध्या ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजे, नहीं तो बाध्य होकर वह तीन दिनों के बाद कतरास थाना के समीप आत्मदाह कर लेगी। कमला कुमारी ने संवाददाताओं को बताया कि छठ पूजा के नहा-खा के दिन भी उक्त अयोध्या ठाकुर ने उसे दो बार धमकी देते हुए कहा था कि उसका कोई बिगाड़ नहीं सकता, क्योंकि उसकी पहुंच उपर तक है, वह ऐसे-ऐसे केस सुपरविजन में ही खा जायेगा। कमला कुमारी ने यह संवाददाता सम्मेलन धनबाद के कतरास मस्जिद पट्टी भाजपा नेता विनय सिंह के आवासीय कार्यालय में किया, संवाददाता सम्मेलन के दौरान कमला कुमारी के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद थी।

धन्य है धनबाद पुलिस, जो 31 अक्टूबर को ऑनलाइन हुई प्राथमिकी पर ध्यान ही नहीं देती है, वह उसके बाद 7 नवम्बर को भुक्तभोगी से लिखित आवेदन लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज करती है, उसके बाद भी वह यौन शौषण के आरोपी को बचाने में लगी है, जबकि आरोपी कतरास थाने के आस-पास ही चक्कर लगाता रहता है, अब भाजपा नेत्री ने आत्मदाह की धमकी दी हैं, क्या अब भी धनबाद पुलिस जगेगी, उक्त भाजपा नेत्री को न्याय दिलायेगी, या उसके आत्मदाह करने का इंतजार करेगी।

इधर भाजपा नेत्री के साथ हुए इस गलत कार्य पर भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने चुप्पी साध ली है, वे विद्रोही24.कॉम से बात करने में ये तो स्वीकारते है कि कमला कुमारी के साथ गलत हुआ है, पर कमला कुमारी को खुलकर समर्थन देने में भय खाते है, उन्हें लगता है कि कमला कुमारी का साथ देने से उनका अहित हो सकता है।