झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की महिला नेत्री ने अपने ही दल के नेताओं के खिलाफ अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने संबंधी शिकायत लोयाबाद थाने में कराया दर्ज, पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम को मालूम है सारी घटना
झारखण्ड भाषा खतियानी संघर्ष समिति/झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (महिला मोर्चा) की केन्द्रीय महासचिव ने लोयाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह गत 16 जनवरी 2025 को डेको कंपनी के सामने गांव के लोगों के नियोजन को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी थी। तभी झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा केन्द्रीय प्रधान महासचिव फरजान खान ने एक पत्र जारी किया कि भूख हड़ताल स्थगित किया जाय।
लेकिन वो फरजान खान की बात नहीं मानी और भूख हड़ताल जारी रखी। इसी बीच 17 जनवरी 2025 को जेएलकेएम के केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने किसी दूसरे के फोन से उन्हें सूचना दिया कि उसका आपत्तिजनक फोटो तथा वीडियो फरजान खान और केन्द्रीय प्रवक्ता सुशील मंडल के पास आया है, साथ ही धमकी दिया है कि यदि आप भूख हड़ताल से नहीं उठते हैं तो वे इस फोटो और वीडियो को वायरल कर देंगे।
यह सब सुनने के बाद डरकर वो भूख हड़ताल से उठ गई और सच्चाई जानने के लिए वो फरजान खान के घर गई, जहां वो नहीं मिला। तब जयराम महतो ने फोन कर कहा कि वो उनके आवास पर आये। जयराम महतो के बुलावे पर 17 जनवरी को रात्रि लगभग साढ़े दस बजे मानगो स्थित आवास वो पहुंची। वहां पर जयराम महतो, फरजान खान और सुशील मंडल तीनों मिले।
जयराम महतो ने कहा कि वो इस मुद्दे पर उनका यानी महिला का साथ देंगे तथा वायरल फोटो और वीडियो को डिलीट कराने में मदद करेंगे। लेकिन उसके बाद जैसे ही वो वहां से बाहर निकली, सीढ़ी के पास फरजान खान तथा सुशील मंडल दोनों आया और आपत्तिजनक फोटो दिखाकर बोला कि उसे उनदोनों के साथ सोना होगा, नहीं तो वो फोटो और वीडियो वायरल कर देगा।
लोयाबाद थाना को दिये गये शिकायत पत्र में महिला का कहना है कि उसका दावा है कि यह वीडियो और फोटो वायरल करने में झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के महफूज आलम व सद्दाम हुसैन समेत कई लोगों का हाथ है। उक्त महिला ने लोयाबाद थाने को लिखे शिकायत पत्र में वायरल फोटो और वीडियो को डिलीट कराने में मदद मांगी है तथा इस कांड में शामिल झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुशील मंडल, फरजान खान, महफूज आलम तथा सद्दाम हुसैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। लोयाबाद थाने ने उक्त शिकायत पत्र को स्वीकृत कर लिया है। लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई शुरु नहीं की है।