रांची के प्रमुख अखबारों के प्रथम पृष्ठ पर कल दिखेंगे भाजपा के तीन निलंबित विधायक, स्पीकर रवीन्द्र नाथ ने इन्हें पूरे सत्र के लिये किया निलंबित, संसद का प्रभाव झारखण्ड विधानसभा पर भी दिखा
रांची से निकलनेवाली प्रमुख अखबारों के प्रथम पृष्ठ पर भाजपा के तीन विधायकों ने कल के लिए स्पेशल बुकिंग वो भी बिना किसी शुल्क के कर ली है। कल इन तीनों विधायकों की तस्वीरें और उनके निलंबन की खबरें प्रमुखता से छपेंगी, क्योंकि झारखण्ड विधानसभाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने भाजपा के तीन विधायकों को पूरे शीतकालीन सत्र तक के लिए निलंबित कर दिया है।
जिन भाजपा विधायकों को आज निलंबित किया गया। उनके नाम है – जे पी पटेल, विरंची नारायण और भानुप्रताप शाही। इन पर आरोप है कि ये विधानसभा में हंगामा खड़ी कर रहे थे। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि चूंकि लोकसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान काफी संख्या में विपक्षी सांसद निलंबित किये जा रहे हैं। ऐसे में सत्तापक्ष की ओर से स्पीकर पर भी दबाव था कि भाजपा के विधायकों के खिलाफ ऐसा ही कार्रवाई करके कुछ संदेश दिया जाये, इसलिए ऐसी कार्रवाई कर दी गई।
इधर जैसे ही विधानसभा से तीन विधायकों का निलंबन हुआ। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सभी भाजपा विधायकों के साथ सदन का बहिष्कार कर दिया और वे कुछ भाजपा विधायकों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा के आगे बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाये। उन्होंने इस दौरान कहा कि वे अपराह्न चार बजे राज्यपाल से मिलकर उन्हें सरकार द्वारा की जा रही जनविरोधी कार्यों से संबंधित एक ज्ञापन देंगे।
दूसरी ओर सत्तापक्ष के कई विधायकों ने प्रश्नकाल नहीं चलने देने पर भाजपा के विधायकों की कड़ी आलोचना की और कहा कि इन सभी ने मिलकर विधानसभा को प्रभावित करने की कोशिश की और स्पीकर ने जो इनके खिलाफ निर्णय लिया वो सही है। इन सब के पहले आज विधानसभा के मुख्य द्वार पर भाजपा विधायकों ने सरकार विरोधी तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये।
भाजपा विधायक नियोजन नीति को लेकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे और जैसे ही विधानसभा की कार्रवाई शुरु हुई। वे नियोजन को लेकर हंगामा करना प्रारंभ किया। इधर जैसे ही भाजपा विधायकों ने हंगामा करना शुरु किया। हंगामा देखकर स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो ने विधानसभा की कार्रवाई दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 12.30 बजे जैसे कार्रवाई प्रारम्भ हुई। पुनः विधानसभा में हंगामा खड़ा हो गया। फिर क्या था। हंगामा कर रहे भाजपा के तीन विधायक स्पीकर के कोपभाजन के शिकार हुए और पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिये गये।