स्वर्गिक आनन्द के साथ दुर्गा पूजा का आनन्द लेने के लिए आप सपरिवार व मित्रों के साथ रांची के सत्य अमर लोक व ओसीसी क्लब जरुर पहुंचे
सचमुच अगर आप स्वर्गिक आनन्द के साथ दुर्गा पूजा का आनन्द लेना चाहते हैं, तो आपको बिना देर किये रांची गोशाला के निकट स्थित सत्य अमर लोक और रांची झील के पूर्व व उत्तर कोण के पास मेन रोड की ओर जानेवाली रोड पर स्थित ओसीसी क्लब जरुर पहुंचना चाहिये। यहां आप अपने सपरिवार या मित्रों के साथ पहुंचेंगे तो आप आश्चर्यचकित रह जायेंगे। यहां आपको ऐसा अनुभव होगा कि आप रांची में नहीं बल्कि स्वर्ग में हैं।
यहां की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण आपको अपनी ओर आकर्षित करेगी। भगवती व उनके परिवारों की दिव्यता व छवि यहां की मनोहारि है। बरबस आपके होठों पर इन्हें देखते ही अगर आप देवी के भक्त हैं तो आपकी आंखें छलछला उठेगी। उनकी दिव्यता को देख अश्रुधारा निकल पड़ेगी। आपके मुख से देवी स्तुति निकलने प्रारंभ हो जायेंगे।
अगर आप सामान्य है या धार्मिक नहीं है या सनातनी परम्परा पर विश्वास नहीं रखते या अधार्मिक है फिर भी यहां के सौंदर्य और सज्जा को देख आश्चर्यचकित बिना हुए नहीं रह सकते और आप इसी बीच आयोजकों व कलाकारों की प्रशंसा किये बिना नहीं रहेंगे। इन दोनों स्थानों की सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि यहां के आयोजक अपने श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखते हैं।
आप जैसे भी हो, आप यहां के आयोजकों का स्वागत करने का ढंग, आपसे मिलने का ढंग आपको बहुत ही आनन्दित कर देगा। सत्य अमर लोक में यह विशेषता विशेष रुप से दिखेगी। सत्य अमर लोक की एक ओर विशेषता है कि यहां प्रवेश और निकास द्वार संकीर्ण नहीं हैं, इसलिए यहां ज्यादा भीड़ लगने पर भी मां के दरबार का दृश्य देखने और वहां से निकलने पर लोगों को कठिनाई का अनुभव नहीं होता और न ही इसके लिए आयोजकों को कुछ करना पड़ता है।
ओसीसी क्लब ने तो इस बार अपना थीम ही रंगोली बना रखा है। जैसे ही आप ओसीसी क्लब की ओर रुख करेंगे तो सड़कों पर इनके द्वारा बनाई गई रंगोली आपका स्वागत करेंगी। बच्चे तो उन रंगोलियों को देख अति प्रसन्न हो जाते हैं और जैसे ही ओसीसी क्लब परिसर में पहुंचते हैं, तो वहां मां का बना दिव्य दरबार और उसका सौंदर्य देख आप दुसरी दुनिया में पहुंच जाते हैं।
बड़ी ही बारीकी से कलाकारों ने एक-एक सौंदर्य को निखारा है। हमेशा की तरह अपने एक से एक थीम के लिये विख्यात ओसीसी क्लब ने रंगोली की थीम लाकर मां के भक्तों को दिव्यता प्रदान करने में विशेष भूमिका निभाई है। ओसीसी क्लब जाने का सबसे बढ़िया मार्ग है। रांची के मेन रोड स्थित महावीर मंदिर के पीछे पश्चिमवाली रोड से वहां पहुंचना।
अगर आप रांची की दुर्गा पूजा घुमते-घुमते थक गये हैं तो यहां आप अल्पाहार का आनन्द भी ले सकते हैं। आयोजकों ने आपके लिए विशेष प्रबंध कर रखे हैं। खाने-पीने के अच्छे स्टॉल आपको यहां दिख जायेंगे जो आपके पॉकेट का ख्याल रखते हुए बनाये गये हैं। साथ ही गुणवत्तापूर्ण है, जो सड़कों पर लगनेवाले स्टॉलों से कही अलग हैं।