अपनी बात

शहीदों के सम्मान व युवाओं की बेशकीमती जिंदगी बचाने को, राष्ट्रीय युवा शक्ति ने निकाली उत्तम यादव के नेतृत्व में शहीद सम्मान पदयात्रा

अभी पूरे राज्य में नगर निकायों को चुनाव होने हैं। ज्यादातर युवा जो राजनीति में रुचि रखते हैं, वे इसी ओर ध्यान दे रहे है कि कैसे इस नगर निकायों के चुनावों में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई जाये, लेकिन इसी रांची में युवाओं का एक ऐसा भी ग्रुप हैं, इन सारी राजनीति गतिविधियों से दूर हो, विभिन्न वार्डों का इसलिए दौरा कर रहा है कि इन वार्डों के युवा सीखें कि एक शहीद को सम्मान कैसे दिया जाता है? आज जो युवा विभिन्न प्रकार के नशाओं में खुद को झोंककर कैसे अपना और अपने परिवार की जिंदगी तबाह कर रहे हैं, ऐसे युवाओं को कैसे बचाया जाय, इसके लिए शहीद सम्मान यात्रा पर निकल पड़ा है।

इस शहीद सम्मान पदयात्रा के कर्ता-धर्ता है – उत्तम यादव, जो राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष भी है। काफी दिनों से युवाओं के बीच, युवाओं को जगाने के लिए अनेकानेक कार्यक्रम इन्होंने चलाये हैं। इनके पीछे युवाओं की एक अच्छी टीम भी हैं, जो इनके कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने में लगी रहती है। फिलहाल शहीद सम्मान यात्रा चल रहा हैं, उसमें जो युवा शामिल है, उनके नाम इस प्रकार है – सुनील साहू, आर्यन मेहता, रोहित यादव, बैजू सोनी, नीतू सिंह, सागर सिंह, श्याम चौधरी, मंतोष सिंह, शक्ति सिंह, राहुल चौधरी, विशाल साहू, सत्यम सिंह, शुभम गुप्ता, रोहित बरनवाल, सोनू साहू, छोटू यादव, राघव सिंह, हर्ष सिंह, लकी वर्मा, दिलीप गुप्ता, सुनील कुमार साहू, सुमन विद, विक्की लिंडा, मोनू विश्वकर्मा, सोनू चौधरी एवं अन्य।

राष्ट्रीय युवा शक्ति के संगठन मंत्री सुनील साहू बताते है कि यह यात्रा रांची के वार्ड नं 29 से प्रारम्भ हुई है, जो वार्ड नं. 25 से 34 तक पूरा कर चुकी है। खुशी की बात है कि जिन वार्डों से होकर यह यात्रा निकली है, वहां के लोगों ने भी पदयात्रा में शामिल लोगों का अभिनन्दन और इनकी सोच की सराहना की हैं। इस पदयात्रा की खासियत यह है कि जहां यह पदयात्रा समाप्त होती हैं, उसी वार्ड में रात्रि-विश्राम की भी व्यवस्था ये युवा कर लेते हैं।

उत्तम यादव विद्रोही24 को बताते है कि राष्ट्रीय युवा शक्ति मूलतः शहीदों के सम्मान के लिए वो हर कार्य करती हैं, जिससे देश व राज्य का मस्तक ऊंचा हो। वे बताते है कि परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा को विद्युत सज्जा से सुशोभित करना हो या परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा के समक्ष शहीद की पत्नी के हाथों झंडोत्तोलन कराना हो या फिर उरी में शहीद हुए खूंटी के लाल जोरा मुंडा की बच्ची को रांची के जेवियर कॉलेज में दाखिला दिलवाना हो या बलिदानियों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजना करना/कराना हो, राष्ट्रीय युवा शक्ति से जुड़े युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उत्तम यादव कहते है कि इस पदयात्रा के माध्यम से वे सभी को जगाना चाहते है कि वे राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा चलाये जा रहे शहीदों के कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक भाग लें, ताकि पूरा देश देख सकें कि पूरी रांची देश के शहीद होनेवाले वीरों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा हैं। उत्तम यादव कहते है कि उनकी इस पदयात्रा की प्रमुख मांगे हैं, जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए…

  1. सारे शहीद परिवारों को नौकरी दी जाए, जिन्हें अभीतक नौकरी नहीं मिल पाई है।
  2. सारी सुविधाओं से लैस शहीद के परिवारों को एक घर बना कर दिया जाए।
  3. शहीद सम्मान राशि बढ़ाकर एक करोड़ किया जाए।
  4. शहीद के बच्चे की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की जाए।
  5. युवाओं में फैल रहे नशे जैसे चरस, अफीम, ब्राउन शुगर, इंजेक्शन, टैबलेट, डेंड्राराइट, कोरेक्स, आदि की रोकथाम के लिए आवश्यक कड़े कानून बनाये जाये, ताकि युवाओं के भटकाव को रोका जा सके एवं उनकी जिंदगी बचाई जा सके।