अपनी बात

कल यानी 24 दिसम्बर को बूटी मोड़ के एमडीएलएम सभागार में जुटेंगे सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा से जुड़े लोग, डा. अमिताभ कुमार ने लगाया जोर, तैयारी अंतिम चरण में

किसी भी समाज को बेहतर करने या बनाने के क्या विकल्प हो सकते हैं? मेरे विचार से एक मंच आना, आपस में विचार विमर्श करना, और समस्याओं के निदान की दिशा में एक साथ प्रयास करना..!! यह वक्तव्य है, सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. अमिताभ कुमार का, जो आज विद्रोही24 से बातचीत के क्रम में अपने भाव को अभिव्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अपने समाज में एक से एक विद्वान व समाज को नई दिशा दिखानेवाले लोग भरे-पड़े है। जो अपनी विद्वता व कार्यों से समाज व देश को नई दिशा दे रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह भी है कि हम एक दूसरे को अच्छी तरह से नहीं जानते, लेकिन यदा-कदा जब कहीं पर उनके बारे में सुनने को मिलता है तो गर्व की अनुभूति भी होती है।

उन्होंने कहा कि इन्हीं उद्देश्यों को लेकर 2018 में सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा की एक राज्यस्तरीय महाधिवेशन एमडीएलएम परिसर, बूंटी मोड़ में आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से शाकद्वीपीयों का जुटान हुआ था। जो मील का पत्थर साबित हुआ था, परन्तु उसके बाद से कोई कार्यक्रम आयोजित ही नहीं हुआ।

इसलिए उन्होंने शाकद्वीपीय समाज के अतिवरिष्ठ व योग्य अनुभवियों का मार्गदर्शन लेकर कल यानी 24 दिसम्बर को राज्यस्तरीय अधिवेशन बुलाया हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग जूटेंगे और अपनी बातों को रखेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा मंच बनाया है, जिस मंच पर समाज हित में, सभी को बोलने का मौका मिलेगा। उनकी बातें भी सुनी जायेंगी। साथ ही एक विश्वसनीय समूह के तौर पर उनके विचारों को मूर्त्तरुप देने का सामूहिक प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि समाज में जो समस्याएं हैं, उनका समाधान हम सब मिलकर करेंगे। एक मजबूत और बेहतर समाज के निर्माण में स्वयं को लगायेंगे, साथ ही आनेवाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य को गढ़ने का भी प्रयास करेंगे। डा. अमिताभ कुमार ने कहा कि समाज के विद्वानों द्वारा लिया गया निर्णय ही समाज की दशा और दिशा दोनों तय करेगा।

इसी बीच राष्ट्रपति पदक प्राप्त विजयानन्द सरस्वती, प्रो. अवध मणि पाठक, आचार्य मिथिलेश कुमार मिश्र, वसन्त पाठक, वैदेही शरण मिश्र, उदय शंकर मिश्र, वंशीधर मिश्र, रवीन्द्र कुमार मिश्र, डा. आशुतोष पाण्डेय, श्रवण कुमार पाठक, शशिकांत मिश्र, विनायक शर्मा, पंकज कुमार पाठक ने डा. अमिताभ कुमार के इस विचार की प्रशंसा करते हुए कल यानी 24 दिसम्बर को बूटी मोड़ स्थित एमडीएलएम सभागार में सभी शाकद्वीपीय बंधुओं से शामिल होने की अपील की है, ताकि सार्वभौम शाकद्वीपीय समाज को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया जा सकें।