सेना तक की जमीन बेचवाने वाले चार्जशीटेड पूर्व डीसी छवि रंजन के नेतृत्व में सत्ता संरक्षित गिरोह सरकारी जमीन भी बेचने की फिराक में थे – बाबूलाल मरांडी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि झारखंड में अब जो हो रहा है उसे लूट नहीं डकैती की श्रेणी में गिना जाए। मातृभूमि की सुरक्षा में लगी सेना तक की जमीन बेचवाने वाले चार्जशीटेड पूर्व डीसी छवि रंजन के नेतृत्व में सत्ता संरक्षित गिरोह सरकारी जमीन भी बेचने की फिराक में थे। इस पूरी डकैती के मास्टरमाइंड सरकारी बहुमुल्य पेड़ तक बेच खाने वाले इस आईएएस छवि रंजन की “हिम्मत” भी यूंही नहीं बढ़ी होगी?
ताज्जुब है कि ये अफ़सर पहले से ही ईडी के सवाल-जवाब का फ़िल्मी तर्ज़ पर रिहलसल कर ऐसे तैयार बैठा था मानो उसे पता चल रहा था कि आगे क्या-क्या होने वाला है और बचना कैसे है? बाबू लाल मरांडी ने ट्विटर पर ही आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, अगर आप में थोड़ी भी शर्म बची है तो सेना की ज़मीन हेराफेरी कर देश से ग़द्दारी समान काम कर आपकी नाक कटवाने वाले ऐसे अफ़सर पर कठोर कार्रवाई करिये, जेल भेजिये और नौकरी से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केन्द्र को भेजिये।
बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा है कि भाजपा झारखण्ड की लड़ाई इसी सत्ता संरक्षित डकैती से है, जब इसका पुरजोर विरोध झारखण्ड सचिवालय घेराव के माध्यम से हुआ, तो सरकार के इशारे पर केस मुकदमों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिशें हो रही है। ये लूटपाट वाली सरकार इस गलतफहमी में न रहे। इनके एक एक पापों का हिसाब होगा। जल्द ही ऐसे सारे लोगों का होटवार जेल नया पता होगा।
पंकज मिश्रा को उचित इलाज मिले
दूसरे टिव्टर में बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि साहिबगंज महाघोटाला मामले में ईडी केश में जेल में बंद पंकज मिश्रा (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि) के बारे में उनके क़रीबियों ने जानकारी दी है कि पंकज की तबीयत ज़्यादा ही ख़राब है और उन्हें जो उचित इलाज मिलना चाहिए उसका अभाव दिख रहा है। ओवर डोज़ पेन कीलर ले लेने के चलते कुछ दिनों पहले उनकी परेशानी काफ़ी बढ़ गई थी।
किसी की भी जान बचाना सबसे ज़रूरी है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन व प्रवर्तन निदेशालय से अनुरोध है कि पंकज को राज्य से बाहर किसी बड़े चिकित्सा संस्थान में ले जाकर जो भी ज़रूरी हो, बेहतर इलाज मुहैया कराने का इंतज़ाम करें। हेमंत जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि आज पंकज उन्हीं के कहे मुताबिक़ ग़लत करने की सजा भुगत रहा है। ईश्वर न करे लेकिन अगर समुचित इलाज के अभाव में पंकज मिश्रा को कुछ भी हुआ तो हेमंत जी को भगवान भी माफ़ नहीं करेंगे।
पूर्व डीसी छवि रंजन के खिलाफ भारत सरकार करें कार्रवाई
तीसरे टिव्टर में बाबू लाल मरांडी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी अगर ये चर्चा सही नहीं है कि आईएएस छवि रंजन के राँची डीसी रहते आपके सत्ता संरक्षण में जितने भी ज़मीन घोटाले हुए हैं उस गोरखधंधे में ये अफ़सर आपका साझेदार और राज़दार भी है, तो मुझे पक्का भरोसा है कि देश के सेना जैसी संस्था की ज़मीन बेचवाने वाले इस अफ़सर को आप बिना विलंब कठोर दंड देकर झारखंड ही नहीं देश-दुनियाँ को एक अच्छा मैसेज देने का काम करेंगे।
अगर आपकी संलिप्तता के आरोपों में दम है तो फिर तो आपका भगवान ही मालिक है और आप कुछ नहीं कर सकते। सवाल देश की सुरक्षा से भी संबंधित है। इसलिये मैं भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग से अनुरोध करता हूँ कि वो अपने स्तर से इस अधिकारी के करतूतों की जाँच करा कर कार्रवाई करें।