केन्द्र सरकार के हाथों में विभिन्न संस्थाएं कठपुतली की तरह नाच रही हैं, ये संस्थाएं जब चाहे, जैसा चाहे, जिसे चाहे आदेश सुना दे रही हैं, खैर कोई बात नहीं, संस्थाओं को तो खरीद लेंगे, ये जन समर्थन कैसे खरीदेंगेः हेमन्त
तोरपा में एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा केंद्र की भाजपा गठबंधन सरकार के हाथों में विभिन्न संस्थाएं कठपुतली की तरह नाच रही हैं। ये संस्थाएं जब चाहे, जैसा चाहे, जिसे चाहे आदेश सुना दे रही हैं। खैर कोई बात नहीं, ये संस्थाओं को तो खरीद लेंगे, जन समर्थन कैसे खरीद पायेंगे?
उन्होंने कहा कि अमर वीर शहीदों के संघर्ष और शहादत से सिंचित है यह वीर भूमि। भाजपा ने 20 वर्षों तक झारखण्ड को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है। मगर अब इनकी कोई साजिश काम नहीं आएगी। झारखण्ड के लाखों आदिवासी सदियों से असम चाय बागान में काम करते हैं, लेकिन वहां भाजपा सरकार ने उन सभी आदिवासियों की पहचान खत्म कर दी है, उनका अस्तिव खतरे में हैं और यहां झारखण्ड में आकर यह लोग झूठ बोलते हैं।
हेमन्त सोरेन ने कहा कि भाजपा का मतलब ही है बड़का झूठा पार्टी। एक अकेले हेमन्त सोरेन को रोकने के लिए विपक्ष के कई लोग हेलीकॉप्टर से राज्य में घूम रहे हैं। साजिश कर भाजपा ने कई बार आपकी झारखण्डी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की, मुझे साजिश के तहत जेल तक भेज दिया, लेकिन हर बार यह लोग विफल हुए। झारखण्ड की जनता ने हर बार हमारी ताकत बनकर भाजपा की हर साजिश का मुंह तोड़ जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य बनने के ठीक बाद भाजपा सरकार में आदिवासियों और मूलवासियों की निर्मम हत्या हुई थी, जिसके बाद दिशोम गुरु के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन हुआ था। सोमा जोसेफ गुड़िया, जमाल खान, लूकस गुड़िया, वोडा पाहन, सुरसेन गुड़िया, प्रभु सहाय कंडुलना, समीर डहंगा और सुंदर कंडुलना की शहादत कभी झारखण्ड नहीं भूलेगा। भाजपा सरकार में हुआ तपकारा गोलीकांड कभी नहीं भूलेगा झारखण्ड।
उन्होंने कहा कि हमारी माताओं-बहनों ने हमेशा हमारा साथ दिया है। उन्हें सम्मान देने का काम उनका यह बेटा और भाई कर रहा है। दिसंबर से हर मंईयां के खाते में 2500 रुपए जाएगा और आने वाले पांच साल में हर गरीब परिवार के खाते में एक-एक लाख रुपया जाएगा। उन्होंने जनता सेआह्वान किया कि वे एक बार फिर उन्हें जनादेश दें, ताकि आपके सपनों का झारखण्ड हम बना सकें।