अपनी बात

धनबाद के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप मंडल का सीतारामपुर मुजरापट्टी में बार बाला के साथ शराब पीते और डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, धनबाद से लेकर रांची तक के बड़े नेताओं की उड़ी नींद, सबकी हालत पस्त

धनबाद के वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में प्रदीप मंडल एक बार बाला के साथ शराब पीते और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बंगाल के सीतारामपुर मुजरापट्टी का है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ। धनबाद से लेकर रांची तक के बड़े नेताओं की नींद उड़ गई और वे इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बचते रहे। हालांकि यह वीडियो कब का हैं। पता नहीं चल पा रहा।

लेकिन सोशल साइट पर यह धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और लोग इसे चटखारे लेकर देख रहे तथा भाजपा नेताओं के चरित्र पर अगूलियां उठा रहे हैं। बताया जाता है कि प्रदीप मंडल भी भाजपा में परिवारवाद के सुंदर उदाहरण है। इनका बेटा नित्यानन्द मंडल पूर्व जिला कमेटी में जिला मंत्री था और एक ही कार्यकाल में सीधे लंबी छलांग लगाकर सीधे जिलाध्यक्ष बन गया। लोग बताते है कि यह भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह का बहुत ही दुलारा है।

आश्चर्य है कि बाप प्रदीप मंडल जेपी अस्पताल में चेयरमैन हैं और बेटा उसी  अस्पताल में मैनेजिंग डायरेक्टर है। लोग बताते है कि कोरोना काल में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपये के भुगतान मामले में आयुष्मान भारत योजना का इसने लाभ लिया। अभी भी राज्य सरकार द्वारा फर्जीवाड़ा की इस पर जांच चल रही है। ज्ञातव्य है कि आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अत्यंत लोकप्रिय योजना है और उन्हीं के पार्टी के नेताओं द्वारा इसमें सेंधमारी की जाये तो क्या कहा जायेगा? क्योंकि मोदी तो ना खाउंगा और ना खाने दूंगा की पद्धति पर विश्वास करते हैं।

लोग बताते हैं कि इसके अस्पताल के सामने इनका एक बार व रेस्टोरेंट हैं, जिसका नाम गीताजंलि है। जब बार का लाइसेंस गीतांजलि को नहीं मिला था तो सरेआम शराब बेचते थे। आधा दर्जन बार इनके रेस्टोरेंट में अवैध शराब बेचने के आरोप में जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी हो चुकी है। लेकिन ये बार-बार पैसे देकर बच जाते हैं। लोग कहते हैं कि मैनेजर साहेब कई बार पुलिस से ठुक भी चुके हैं। अलबत्ता एक बार धनबाद जेल जाना पड़ गया था।

अभी प्रधानमंत्री के कार्यालय से आयुष्मान भारत में हुई गड़बड़ी का पत्र सिविल सर्जन कार्यालय में आ गया है। अखबार में यह खबर न छपे, उसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय में कागज को गोपणीय रखा गया है। इन काले कारनामों का इतिहास जानते हुए भी भाजपा में बाप-बेटे को जिला कोषाध्यक्ष और युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बना दिया गया है। अस्पताल के अगल-बगल बेशकीमती जमीन जो 1932 के सर्वे में सरकारी जमीन के तौर पर उल्लिखित है।

फर्जीवाड़ा कर अपने पिता के नाम पर खतियान तक बना डाला है। इन लोगों ने अस्पताल परिसर में ऐसा जमीन को भी घेर लिया गया है, जिसे तत्कालीन बिहार सरकार ने इसी गांव के अनुसूचित जाति के लोगों को दिया था। लोग बताते हैं कि सरकार ने जिस हांडी जाति के लोगों को जमीन दिया  था। उसी जमीन पर नर्सिंग कॉलेज का स्थायी निर्माण कर दिया। साथ ही तथ्य को छुपाकर नर्सिंग कॉलेज का मान्यता भी ले लिया।

One thought on “धनबाद के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप मंडल का सीतारामपुर मुजरापट्टी में बार बाला के साथ शराब पीते और डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, धनबाद से लेकर रांची तक के बड़े नेताओं की उड़ी नींद, सबकी हालत पस्त

  • शालीन

    Ye koi nai baat hai kya adhiktar blatkar case me logon ka naam ata rahta hai

Comments are closed.