विद्रोही24 ने क्रेसेन्ट पब्लिक स्कूल में कराई भाषण प्रतियोगिता, कृष, काजल और रिद्धि हुई पुरस्कृत
विद्रोही24 द्वारा आज रांची के रातू रोड स्थित अलकापुरी के क्रेसेन्ट पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भाषण का विषय था – पढ़ने का मतलब। इस विषय पर विद्यालय में पढ़नेवाले नवम एवं दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने रुचि दिखाई और इस विषय पर अपने विचारों को रखा। विषय की गंभीरता को इन छोटे-छोटे बच्चों द्वारा उठाया जाना वहां उपस्थित लोगों के मन को झकझोरा।
बच्चों का कहना था कि पढ़ने का मतलब ही होता है, स्वयं को समझना तथा उस स्थिति में पहुंच जाना, जो हमारे देश की संस्कृति का मूल मंत्र रहा हैं। अर्थात् मनुष्य बनो। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र पाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस भाषण प्रतियोगिता का सार यही हैं कि आप कुछ भी बनें, किसी भी प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित करें। लेकिन यह नहीं भूलें कि आप सबसे पहले एक मनुष्य हैं और प्रत्येक मनुष्य को मनुष्य होने का भान तो होना ही चाहिए। बिना इसके आप बेहतर इन्सान नहीं बन सकते।
विद्यालय के निदेशक मनीष सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा जितना आप स्वयं को समझेंगे, उतना ही आप बेहतर स्थिति में होते चले जायेंगे। विद्यालय की प्राचार्या अविता सिन्हा ने आगंतुकों का स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत कराने में प्रमुख भूमिका निभाई। इस भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय के दशम वर्ग के छात्र कृष जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दूसरे स्थान पर विद्यालय की दशम वर्ग की छात्रा काजल कुमारी रही, जबकि तृतीय स्थान पर नौंवी वर्ग की छात्रा रिद्धि कुमारी ने परचम लहराया। इन तीनों छात्र-छात्राओं ने अपने भाव-भंगिमा, शब्दों के चयन तथा स्वयं द्वारा प्रस्तुत किये गये आकर्षक प्रमाण से भाषण प्रतियोगिता में रंग जमा दिया। भाषण प्रतियोगिता का सबसे सुंदर पक्ष यह रहा कि बड़ी संख्या में अपने सहपाठियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके मित्र भी जमे रहे।