अपनी बात

हमने तो सोशल साइट फेसबुक पर 23 जनवरी को ही लिख डाला था कि दिल्ली में इस बार भाजपा सरकार आना शत प्रतिशत सुनिश्चित, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस टक्कर में कहीं नहीं और लीजिये मेरी बात सत्य सिद्ध हो गई

हमने तो सोशल साइट फेसबुक पर 23 जनवरी को ही लिख डाला था कि दिल्ली में इस बार भाजपा सरकार आना शत प्रतिशत सुनिश्चित, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस टक्कर में कहीं नहीं और लीजिये वहीं बात सत्य साबित हो गई। हालांकि हमारे कई पत्रकार मित्र और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कि जो आज भी सोशल साइट फेसबुक पर मौजूद है।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता तथा दिल्ली निवासी संजीव श्याम कौशिक ने उस वक्त हंसते हुए लिखा था कि सर भाजपा के पेज से उठा कर चेप दिए। अपना अनुमान बताइये। वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सहाय ने इस पर केवल मुस्कुराहट डालकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। रंजीत राठौर ने कहा था कि कोई सवाल ही नहीं उठता, जबकि नवीन तिवारी ने कहा कि सर आम आदमी पार्टी परचम लहरायेगी।

राजेश कुमार ने लिखा कि कोई आधार या बस यू ही टाइम पास के लिए। इसी प्रकार कितने लोगों का वक्तव्य लिखूं। जो आम आदमी पार्टी के प्रशंसक थे। उन्होंने हमारे पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दे डाली थी और जो भाजपा के प्रशंसक थे, वे स्वाभावानुसार लाइक कर रहे थे। वे भी डरते हुए, कहीं उनके कोई बड़े नेता न देख लें, क्योंकि झारखण्ड भाजपा के बड़े से लेकर छोटे नेता तक हमें अछूत मानते हैं। भाजपा के ज्यादातर नेताओं व कार्यकर्ताओं का मानना है कि मैं झामुमो का कट्टर समर्थक हूं और मेरा मानना है कि हर व्यक्ति और हर दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं को उन्हें अपने ढंग से सोचने और वक्तव्य देने का पूर्ण स्वतंत्रता तो होनी ही चाहिए।

लेकिन जहां तक हमारी बात है। मैंने कभी भी किसी भी दल के बहकावे या किसी लालच में आकर कभी प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही कोई पोस्ट लिखे और न ही कोई आलेख लिखें। हमने हमेशा जनता की भावनाओं को नजदीक से देखने की कोशिश की और उन भावनाओं को देखकर हमने पोस्ट या आलेख लिख डाले। हमें खुशी हैं कि हमने जनभावनाओं को देखकर जो भी पोस्ट या आलेख लिखे। वे सत्य साबित हुए।

चाहे 2019 या 2024 झारखण्ड विधानसभा चुनाव में हेमन्त सरकार आने की बात हो या 2014, 2019 या 2024 में केन्द्र में भाजपा की सरकार आने की बात हो। हमने हमेशा जनभावनाओं को देखा और लिखा। यह ईश्वरीय कृपा हैं कि उन्होंने हमें जनभावनाओं को परखने की अच्छी विधा दी है। जिस विधा के आधार पर हम आकलन करते हैं और वो सही हो जाता है। हमने किसी भी राजनीतिक दल या किसी भी राजनीतिक नेताओं से कोई घृणा नहीं की।

लेकिन भाजपा के नेताओं ने हमसे घृणा करने की वो सारी रिकार्ड तोड़ डाली, जो वे तोड़ना चाहते थे। यहीं नहीं वे हमें सबक सिखाने के लिए झूठी केस तक लाद डाले। लेकिन हमने मुकाबला किया और हम जीते। उसके बावजूद भी हमें किसी से कोई गिला-शिकवा नहीं। क्योंकि मैं मानता हूं कि जो सत्य हैं, वो सत्य ही रहेगा। हम यानी विद्रोही24 डॉट कॉम कभी भी, किसी के आगे नहीं झूकेगा। चाहे कोई हमसे कितना भी घृणा क्यों न करें। हमारा संघर्ष जारी रहेगा।