अपनी बात

CM हेमन्त ने चुनाव खत्म होने के बाद फुर्सत के कुछ क्षण को फेसबुक पर क्या शेयर किया, देखते ही देखते उनके पोस्ट को 8500 लाइक, 688 कमेन्ट्स व 128 शेयर मिल गये, सभी ने पुनः सत्ता संभालने की अग्रिम बधाई भी दे दी

झारखण्ड विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब चुनाव परिणाम आने बाकी है। हर नेता जो चुनाव लड़ रहा था या लड़वा रहा था या एक दूसरे की जीत के लिए पसीने बहा रहा था। अब चुनाव परिणाम को लेकर बचे शेष दो दिन में, वो अपने-अपने ढंग से आराम कर रहा है, तथा अपने ढंग से जिंदगी को जीने की कोशिश कर रहा हैं।

ऐसे भी हर व्यक्ति यह जरुर जानना चाहता है कि उनके राज्य के मुख्यमंत्री और उनका परिवार कैसे जीवन व्यतीत कर रहा हैं? क्या उन्हें चुनाव परिणाम की टेंशन सता रही हैं या इससे अलग की दुनिया में वे व्यस्त है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य की जनता के मन में उठ रहे सारे सवालों का जवाब खुद-ब-खुद दे दिया हैं।

उन्होंने एक घंटे पहले सोशल साइट फेसबुक पर अपने तथा अपने परिवार से जुड़ी कुछ फोटो शेयर किये हैं। जिसकी देखते ही देखते लाइक साढ़े आठ हजार से भी ज्यादा पार कर गई है। कमेंन्ट्सों की संख्या 688 तो इनके पोस्ट को 128 लोगों ने शेयर भी किया है। जबकि कमेन्ट्स करनेवालों ने दिल खोलकर उनके समर्थन में अपनी बातें रखी हैं। जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है।

कमेन्ट्स करनेवालों में सुरेन्द्र मंडल लिखते हैं कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी भैया जी। विजय शंकर यादव लिखते हैं कि आपदोनों की जोड़ी ने झारखण्ड प्रदेश में धमाल मचा दिया। राजाराम गोप लिखते हैं कि जीत की अग्रिम बधाई। पंकज जायसवाल लिखते है कि अबकी बार फिर से हेमंत सरकार। रेमो हेम्ब्रम लिखते हैं कि आपदोनों ने तो पूरे भारतवर्ष में धमाल मचा दिया तो फिर झारखण्ड की क्या बात है। इसलिये झारखण्ड में इस बार फिर से हेमन्त सरकार दुबारा। रुपेश रंजन लिखते हैं कि इस बार एक अच्छा मंत्रालय कल्पना जी को भी मिले। वो पार्टी की एक प्रमुख चेहरा बन गई है। एक समझदार, सुलझी हुई और पढ़ी-लिखी मंत्री की हमें जरुरत है। मनीष मिश्रा अटल लिखते है कि यू ही कट जायेगा सफर साथ चलने से… आपकी सादगी को सलाम।

मतलब कहने का तात्पर्य यह है कि इस पोस्ट पर विद्रोही24 को एक भी निगेटिव कमेन्ट्स अब तक देखने को नहीं मिला है। हेमन्त सोरेन के इस पोस्ट पर हर जाति, हर समुदाय तथा हर वर्ग के लोगों के कमेन्ट्स हैं और सभी ने जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। जो बताता है कि झारखण्ड में हेमन्त और कल्पना की जोड़ी को फिलहाल कोई डिगा नहीं सकता, क्योंकि इन्हें जनता का आशीर्वाद व प्यार दोनों भरपूर मिला है। जो अन्य दलों के नेताओं को फिलहाल नसीब नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *