आखिर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अजय कुमार पर कार्रवाई कब होगी?
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले जून महीने में, अपने प्रेस सलाहकार अजय कुमार और एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश संबंधित विभाग को दिया था, दो महीने बीत गये, आखिर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी? हम आपको बता दे कि इन पर राज्यसभा चुनाव 2016 में गड़बड़ी करने की शिकायत है। इनके खिलाफ मिली शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस पर अपनी मंजूरी भी दे दी।
एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ गृह विभाग और प्रेस सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को कारर्वाई करने का आदेश दिया गया था, पर दोनों विभाग इस मामले पर चुप्पी साध कर बैठ गयी हैं, सूत्र बताते है कि इन दोनों विभागों के वरीय अधिकरियों ने इस मामले को दबाने में एड़ी चोटी एक कर दी है, नहीं तो अब तक कार्रवाई हो चुका होता। हम आपको बता दे कि इस संबंध में रांची से प्रकाशित एक अखबार ने समाचार भी 28 जून को छापी थी।
ज्ञातव्य है कि चुनाव आयोग ने 13 जुन को राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर दोनों पर सर्विस रुल के प्रावधानों के अनुरुप पद का दुरुपयोग करने और चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया था, इसके बावजूद इन दोनों पर कार्रवाई नहीं हुई, मुख्यमंत्री का प्रेस सलाहकार अजय कुमार तो आज भी अपने काम को अंजाम दे रहा है, हाल ही में जब राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने चुनाव प्रचार के लिए जब राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे रामनाथ कोविंद झारखण्ड पहुंचे तो अजय कुमार को राम नाथ कोविंद की अगुवानी में व्यस्त देखा गया। जिसे देखकर सभी अचंभित हैं। इधर कई लोगों का मानना है कि चाहे जो हो जाये, मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने प्रेस सलाहकार पर कार्रवाई नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हीं के इशारे पर तो ये सारा खेल खेला गया, ऐसे में अजय कुमार के खिलाफ कार्रवाई का सवाल कहां उठता है?