अपनी बात

वाह रे ढुलू महतो, आपको भाजपा ने धनबाद का लोकसभा प्रत्याशी क्या बनाया, लगे लोगों को हड़काने, सच बोलनेवालों को लगे चुप कराने, अभी प्रत्याशी बनने पर ये हाल है, जीत जायेंगे तो क्या करेंगे?

धनबाद का भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो जो सजायाफ्ता भी है। आजकल लोगों को फोन कर हड़काने भी लगा है। उन्हें चुप कराने भी लगा है। उन्हें चुनौती भी देने लगा है। स्वयं को धर्मात्मा बताते हुए समाज के लिए उसने बहुत कुछ दिया है, इसका जमकर बखान भी करने लगा है। ताजा मामला धनबाद के ही मारवाड़ी जिला सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल से जुड़ा है। कृष्णा अग्रवाल को फोन कर विधायक ढुलू महतो ने जमकर अनाप-शनाप बोला है। जिसका ऑडियो खुब वायरल हो रहा है।

कमाल है, खुद कोयला माफिया है, लेकिन समाजसेवी कृष्णा अग्रवाल को ही माफिया बता रहा है। ये वही युगद्रष्टा है, जिन्होंने पुलिस की वर्दी तक फाड़ दी थी, जिस आरोप में वे जेल भी काट चुके हैं। भाजपा ने ऐसे महान तपस्वी को धनबाद से प्रत्याशी बनाया है। चूंकि पूरे धनबाद के भाजपा समर्थकों व कार्यकर्ताओं में ढुलू महतो के खिलाफ आक्रोश भड़का हुआ है। सभी अपने-अपने ढंग से इसका विरोध कर रहे हैं।

इसी कड़ी में मारवाड़ी जिला सम्मेलन धनबाद के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर इसकी उम्मीदवारी को निरस्त करने की मांग कर दी। जिसको लेकर ढुलू महतो आग-बबुला हो गया और सीधे कृष्णा अग्रवाल को फोन लगाकर जमकर अपनी भड़ास निकाली। कृष्णा अग्रवाल को डराने की कोशिश की, लेकिन विद्रोही24 को नहीं लगता कि कृष्णा अग्रवाल डर जायेंगे।

ऑडियो वायरल में साफ सुना जा रहा है कि कृष्णा अग्रवाल को हर प्रकार से ढुलू महतो ने अपनी धमक दिखाने की कोशिश की. लेकिन कृष्णा अग्रवाल तो दूसरी मिट्टी के बने हैं। वे ढुलू महतो से डर जायेंगे, इसकी संभावना दूर-दूर तक नहीं दिखाई देती। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि अभी केवल भाजपा ने टिकट दिया है तो यह हालात है, जनाब के।

अगर जीत गया तो क्या होगा? समझा जा सकता है। आश्चर्य है कि इस वायरल ऑडियों की चर्चा पूरे धनबाद में हो रही है। ज्यादातर लोग सहमें हैं। सभी के जुबान पर यही चर्चा है कि अभी सिर्फ लोकसभा का टिकट मिला है तो ये इस प्रकार की हरकत कर रहा है, जीत जायेगा तो क्या करेगा? इसी बीच इस घटना के बाद से भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं ने ढुलू महतो को सबक सिखाने की ठान ली है।